बुरहानपुर ।   शुक्रवार शाम 5:30 बजे आंधी से सुभाष स्कूल के सामने स्थित बीएसएनएल का मोबाइल टावर उखड़ गया। उक्त टावर एक इलेक्ट्रानिक्स दुकान पर गिरने से तीन कर्मचारी घायल हो गए वहीं दुकान टूट गई। बुरहानपुर जिले में 10 मिनट तक वर्षा भी हुई। नगर में शुक्रवार को शाम साढ़े पांच बजे तेज आंधी और वर्षा से सुभाष स्कूल के सामने स्थित बीएसएनएल का 200 फीट ऊंचा टावर धराशायी हो गया। जो समीप ही एक इलेक्ट्रानिक्स दुकान पर गिरा। जिससे लाखों रुपये के सामान का नुकसान हो गया। तीन लोग घायल भी हो गए। जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूचना मिलते ही लालबाग थाना और कोतवाली थाने से पुलिस बल पहुंचा और टावर का क्षतिग्रस्त हिस्सा हटाया गया। लोगों ने बताया कि बीएसएनल का टावर तकरीबन 40 साल पुराना था। जिसका रखरखाव तक नहीं किया जा रहा था। इसके अलावा बस स्टैंड क्षेत्र में भीमराव आंबेडकर प्रतिमा के पास बिजली का एक पोल टूट गया। जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित रही। शहरी क्षेत्र में कई विद्युत पोल 40 से 50 साल पुराने हैं और जर्जर स्थिति में है। बावजूद इसके उन्हें बदला नहीं गया।