बालाघाट ।  वारासिवनी थाना अंतर्गत ग्राम सावंगी में तालाब में नहाने के दौरान तीन बालिकाएं तालाब में डूब गई।जिसमें से ग्रामीणों ने दो को बचा लिया,पर एक 14 वर्षीय बालिका की मौत हो गई। पुलिस ने सूचना मिलने पर शव बरामद किया। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सावंगी में टिगल मड़ावी के घर पर शादी थी। जहां पर उसके वाडी नागपुर महाराष्ट्र में रहने वाले रिश्तेदार संदीप मड़ावी अपने परिवार के साथ शादी में शामिल होने के लिए आए थे। मृतका के शव का शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंपा गया है।

कपड़े धोने गई थीं तालाब और फिर नहाने लगीं

बताया जाता हैं कि शुक्रवार की दोपहर 12 बजे जानवी मड़ावी, सरिता दुर्गेश्वरी व संगीता घर के पीछे बने हुए तालाब में कपड़े धोने के लिए गई थी। तालाब में कपड़े धोने के बाद तीनों तालाब में ही नहाने के लिए चली गई। तालाब में नहाने के दौरान वह तीनों गहरे पानी में चली गई और अचानक डूबने लगी। उनको डूबता देख कर तालाब के आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल तालाब में उतर कर तीनों को बचाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने दो लोगों को बचा लिया और जानवी पिता संदीप मड़ावी को गंभीर हालत में शासकीय चिकित्सालय वारासिवनी लाया गया। जहां पर चिकित्सक द्वारा उसका परीक्षण करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई पूरी करते हुए पोस्टमार्टम कराकर शनिवार को स्वजनों को सौंप दिया है।