राजगढ 29 अगस्‍त, 2024
प्रदेश में कोलकता जैसी घटना न हो इस बात के दृष्टिगत कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री आदित्‍य मिश्रा ने गुरूवार को देर शाम पुलिस, प्रशासन एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारियों के साथ जिला अस्‍पताल की सुरक्षा व्‍यवस्‍था देखी। इस दौरान उन्‍होंने जिला अस्‍पताल के प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा व्‍यवस्‍था पुख्‍ता रखने के निर्देश दिए। साथ ही टूटी हुए बाउड्रीवाल की मरम्‍मत के भी निर्देश दिए गए। जिला अस्‍पताल के प्रमुख स्‍थान सीसीटीवी कव्‍हरेज में रखे जाने के लिए भी कहा गया। उन्‍होंने कहा की किसी भी स्‍थान की सीसीटीवी बंद न रहें। यह भी निर्देश दिए गए कि जिला अस्‍पताल की सीसीटीवी पुलिस कंट्रोल रूम से भी जुडें। जिला अस्‍पताल के टायलेट भी पूरी तरह सुरक्षित रहें। सीसीटीवी सही एंगल पर लगाए जाएं। जिला अस्‍पताल भवन सहित पूरे परिसर में पर्याप्‍त रोशनी के इंतजाम हो। कलेक्‍टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सुरक्षा गार्डो की संख्‍या बढाई जाए। साथ ही इन्‍हें प्रशिक्षित भी किया जाए।  निरीक्षण उपरांत कलेक्‍टर एवं पुलिस अधीक्षक ने सीएमएचओं एवं सिविल सर्जन के साथ जिला अस्‍पताल के चिकित्‍सकों की बैठक लेकर अस्‍पताल की सुरक्षा व्‍यवस्‍थाओं की समी‍क्षा की। इस दौरान उन्‍होंने नवीन अस्‍पताल भवन को आवश्‍यक सामग्री से सुसज्जित करने के लिए चिकित्‍सकों के सुझाव लिए। कलेक्‍टर ने कहा कि नवीन जिला असपताल भवन का निर्माण कर रही एजेंसी को भवन में आवश्‍यकतानुसार सुधार के लिए निर्देशित किया जाएगा।