** खबर  प्रेस नोट के अनुसार

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राजगढ़ द्वारा बताया गया कि दिनांक 22 जुलाई 2025 को जनसुनवाईकक्ष कलेक्टर कार्यालय राजगढ़ में ग्राम पंचायत लसूड़ीधाकड़ के कुछ लोगों के द्वारा आवेदन दिया गया कि उन्हें समग्र पोर्टल पर सचिव ग्राम पंचायत के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है, 

उपरोक्त के संबंध में जांच करने पर पता चला कि ग्राम पंचायत सचिव लसुड़ीधाकड़, जनपद पंचायत राजगढ़ जिला राजगढ़ के द्वारा लापरवाही के चलते 6 व्यक्तियों 
1) बालचंद पिता मोतीलाल
2) लक्ष्मीचंद पिता जगन्नाथ 
3) बद्रीलाल पिता देवीचंद
4) कंचन बाई पति भंवरलाल
5) केशर सिंह पिता गोपीलाल
6) भूलीबाई पति भेरू सिंह

 को समग्र पोर्टल पर मृत घोषित कर दिया गया था,
 
उपरोक्त संबंध में पूर्व में ही कार्रवाई करते हुए  तीन व्यक्तियों को समग्र पोर्टल पर रिकवर कर  समग्र पोर्टल पर उनका नाम जोड़ दिया गया है, जिनके नाम निम्न अनुसार हैं, 
1) बालचंद पिता मोतीलाल 🆔 115864441
2) लक्ष्मीचंद पिता जगन्नाथ 🆔 108510852
3) बद्रीलाल पिता देवीचंद 121171435

वहीं बाकी तीन व्यक्तियों के नाम जोड़ने की प्रक्रिया कर ली गई है, उनके नाम शीघ्र ही पोर्टल पर  रिकवर कर दिए जाएंगे,

एवं सचिव ग्राम पंचायत लसुड़लीधाकड़ श्री कारण सिंह नागर के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही हेतु जनपद पंचायत राजगढ़ के द्वारा प्रस्ताव भी प्रेषित कर दिया गया है, संबंधित को उक्त विषय में जिला पंचायत कार्यालय से कारण बताओ नोटिस भी जारी हो चुका है,

अतः संबंधित आवेदकों के जनसुनवाई में आने के पूर्व ही उनके समग्र पोर्टल पर रिकवर करने की प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया गया है!