*

राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ जनपद पंचायत के तहत आने वाली बहु चर्चित और हमेशा भ्रष्टाचार के मामले में अग्रणी रहने वाली ग्राम पंचायत झागरिया का एक बार फिर मामला सामने आया हैं,जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत झागरिया 
में विकास की बात की जाए तो विकास तो कुछ हुआ ही नहीं हैं,सरपंच भी परेशान हैं तो जनता भी त्रस्त नजर आ रही हैं,जबकि शासन द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजना चलाई जा रही हैं,लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों और इंजिनियर और जनपद के अधिकारियों की अनदेखी के कारण आज इस गांव में ग्रामीण पात्र लोग परेशान होते नजर आ रहे हैं,आपको बता दे की पात्र हितग्राही और विधवा महिलाओं को नही मिला प्रधानमंत्री आवास का लाभ ,इधर ग्रामीण लोग शासन की योजना का लाभ लेने दर दर भटक रहे हे 
इधर गांव में निवास करने वाली विधवा महिला रजनी बाई बैरागी,गंगा बाई वर्मा,सुशीला बाई भिलाला , चतरी बाई वर्मा,कृष्ण बाई भिलाला को भी शासन की योजना का लाभ नही मिल पाया हैं, और जगदीश बैरागी,गणेश बंजारा,सरिता भिलाला,सत्यनारायण बेरागी,महेश वर्मा,आदि लोग भी प्रधानमंत्री आवास का लाभ लेने पंचायत के चक्कर काट रहे हैं,आपको बता दे की ग्राम पंचायत झागरीया में प्रधानमंत्री आवास,नाली निर्माण,सीसी रोड,सोंचालय निर्माण ,नल जल योजना आदि योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई ,

*नल जल योजना आई और लाखो रुपए खर्च,फिर भी पाइप ही लटकते रह गए,
ग्राम पंचायत झागरिया में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा घर घर शुद्ध पानी उपलब्ध कराने उद्देश से लाखो रुपए की नल जल योजना हेतु पानी की टंकी का निर्माण किया गया,लेकिन ठेकेदार द्वारा इतनी लाफरवाही की ,वही पानी की टंकी तो ठीक हैं लेकिन गांव में दो ट्यूबवेल लगाई गई थी,लेकिन दोनो ट्यूबवेल के मोटर पाइप गायब हो गए और मात्र टंकी के पास पाइप ही लटकते रह गए,इधर गांव में आधे अधूरे नल कनेक्शन कर योजना को अधर में ही लटका दिया गया,जिसके कारण ग्रामीण लोग आज भी दूर दराज के कुआ बावड़ियों एवं हेंड पंप से पानी लाने को मजबूर हो रहे हैं,

*गांव के गरीब लोगो की हकीकत*
ग्राम झागरिया में गरीब और मजदूर लोगो को प्रधानमंत्री आवास का लाभ नही दिया गया,जबकि ये लोग मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं,और घर के आसपास भी गंदगी मची हुई हैं वही मच्छर पनपते नजर आ रहे हैं ,साथ ही गांव की विधवा महिला ने बताया कि मेरे को शासन की कोई योजना का लाभ नही मिला हैं,बच्चों को गरीबी इतनी हैं की बच्चों को चप्पल जूते भी नही मिल रहे हैं,साथ ही इस विषय को लेकर ग्रामीणों ने सीएम हेल्प लाइन 181 पर भी शिकायत दर्ज कराते हुए राजगढ़ कलेक्टर को भी आवदेन दिया हैं,