मन में विश्वास हो तो मंजिल जरूर मिलती हैं* *,,धर्मेंद्र गोस्वामी,,* *ग्राम बिजोरी के मजदूर का बेटा अमेरिका में करेगा नौकरी* *भोपाल से एरोप्लेन में बैठकर विदेश जा रहा हैं* *होकम प्रजापति मंडावर*

*
आखिरकार इस गरीब परिवार के बेटे का अमेरिका जाने का सपना पूरा हो ही गया,आपको बता दे की भारत के इस छोटे से गांव के गरीब परिवार का युवा धर्मेंद्र गोस्वामी अमेरिका जायेगा और नौकरी करने का सपना भी पूरा करेगा
इधर राजगढ जिले के नरसिंहगढ़ ब्लॉक के छोटे से गांव बिजोरी निवासी धर्मेंद्र गोस्वामी पिता दिनेश गोस्वामी एक गरीब परिवार का युवक हैं जो अमेरिका में करेगा नौकरी जा रहा हैं,
आपको बता दे की धर्मेंद्र एक गरीब परिवार परिवार में निवास करता हैं पिता एक गरीब किसान हैं जिनके पास मात्र दो बीघा जमीन हैं ओर जिसमे भी दो भाई हैं,उक्त युवक अपने पिता के साथ खेती के साथ मजदूरी भी करता हैं ओर पशुओं की देखभाल भी करता हैं,लेकिन इससे इनका परिवार का पालन पोषण नही चलता हैं इस कारण धर्मेंद्र भी कई दिनों से सपना था की में भी अमेरिका जाऊंगा और अच्छी नौकरी करूंगा ओर अपने माता पिता को भी अच्छा आदमी बनाकर ही रहूंगा,आखिरकार धर्मेंद्र का सपना ये पूरा हो गया,ओर 20 मार्च को भोपाल से एरोप्लेन का सफर करते हुए अमेरिका जा रहा हैं, इस दौरान छोटे से गांव में ग्रामीणों ने भी उत्साह मनाया ओर धर्मेंद्र का जोरदार स्वागत सम्मान करते हुए बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की कामनाएं भी की हैं आपको बता दे की मध्यप्रदेश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही हैं ओर युवा बेरोजगार दर दर भटक रहा हैं,जानकारी के अनुसार युवक गरीब परिवार में निवास करता हैं इसके माता पिता मजदूरी करते हैं ओर थोड़ी खेती हैं जिसे करते हैं जिससे अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं,जानकारी के अनुसार उक्त युवक के पिता बाबा भोलेनाथ के मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं,इधर धर्मेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया की मेरा एक सपना था की में भी विदेश में नौकरी करूंगा,ओर यह सपना भी पूरा हो गया ,में अपने देश में ओर अपने प्रदेश में ही नौकरी करता लेकिन मध्यप्रदेश में नौकरी ही नही मिलती हैं,इधर विदेश जाने से पूर्व परिवार द्वारा गांव में मंदिर में भगवान सत्यनारायण कथा का भी आयोजन कराया ओर ग्रामीणों ने भी उक्त युवक को धूमधाम के साथ पुष्प माला पहनाकर भव्य स्वागत सत्कार कर विदेश जाने की बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की कामनाएं की,
*इनका कहना हैं*
में सभी युवा साथियों एवं विद्यार्थीयो से एक बात कहना चाहता हु आप पढ़ाई करते हैं डिग्री करते हैं उसके बाद भी अगर सरकारी नोकरी न लगे तो टेंशन मत लेना और हिम्मत न हारना एक न एक दिन अपना सपना जरूर पूरा होता हैं,ओर अपने कर्तव्य पर विश्वास के साथ डटे रहना,सफलता जरूर मिलेगी,मेने भी काफी परेशानी उठाई और आज मेरा सपना पूरा हुआ और में अमेरिका जा रहा हु,
*धर्मेंद्र गोस्वामी ग्राम बिजोरी*