राजगढ 04 नवम्‍बर, 2024

70 प्‍लस के सभी नागरिको को आयुष्‍मान कार्ड बनाए जाने हैं। सभी अनुविभागीय (राजस्‍व) अधिकारी टीम बनाकर प्रतिदिन का टारगेट तय करें। प्रतिदिन कम से कम 2400 आयुष्‍मान कार्ड बने यह स‍ुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने कलेक्‍ट्रेट सभागार में आयोजित समय-सीमा बैठक में दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्‍टर श्री शिवप्रसाद मण्‍डराह भी उपस्थित रहें। 

बैठक में समाधान ऑनलाईन कि शिकायतों कि विभागवार समीक्षा की। उन्‍होंने विद्युत विभाग, खादय विभाग अपनी शिकायतों का निराकरण करें। शिकायतों में जवाब में अधिकारी वास्‍तविक कारण डाले। पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग जिले में पाईप लाईन टूट फूट का एक सप्‍ताह में सर्वे करा कर रिपोर्ट प्रस्‍तुत करें। पीएम किसान सम्‍मान निधि की शिकायतों का संतुष्‍टी पूर्वक निराकरण करें। 

बैठक में निर्देश दिए कि समग्र कि शिकायतों का निराकरण नहीं करते है तो समग्र सुरक्षा अधिकारी जिम्‍मेदार रहेंगे। बैठक से अनुपस्थित रहने पर पी.डब्‍ल्‍यू.डी. अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। जल निगम द्वारा नल-जल योजना अंतर्गत पानी नहीं मिलने कि शिकायत का समय-सीमा में निराकरण नहीं करने पर कारण बताओ नोटिस जारी के निर्देश भी दिए। नायब तहसीलदार किला अमरगढ, खुजनेर, पचोर की शिकायते टाईम बार्ड होने पर प्रति शिकायत 500-500 रूपये रेडक्रॉस में जमा करने के निर्देश भी दिए। साथ ही नायब तहसीलदार चाटूखेडा, भोजपुर को स्‍पष्‍टीकरण के निर्देश दिए। 

बैठक में सभी अनुविभागीय (राजस्‍व) अधिकारी को निर्देशित किया कि एस.टी./एस.सी. के बच्‍चों का अभियान चलाकर जाति प्रमाण पत्र बनवाए, कैम्‍पों का आयोजन करें। कर्मकार मण्‍डल में पंजीकृत श्रमिकों का भी आयुष्‍मान कार्ड बनाया जाना है। पूर्व समय-सीमा बैठक में निर्देश दिए थे कि आर.टी.ओ. सभी प्रायवेट स्‍कूल वाहन की चैंकिंग करें, उनका फिटनेस देखें। कार्य में प्रगति नहीं होने पर जिला परिवहन अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बी.एम.ओ. ब्‍यावरा, सी.डी.पी.ओ. राजगढ को एच.सी.एन. जारी करने के निर्देश दिए। 

सभी अनुविभागीय (राजस्‍व) अधिकारी सोयाबीन उपार्जन केन्‍द्रों का निरीक्षण करें। बिना अनुविभागीय (राजस्‍व) अधिकारी कि अनुमति के व्‍यापारियों द्वारा वेयर हाउस में किए स्‍टॉक को बहार नहीं निकाले यह सुनिश्चित करें। जो वेयर हाउस वाले उपार्जन में सहयोग नहीं कर रहे उन्‍हे ब्‍लेक लिस्‍टेड करें। 

इस अवसर पर संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री विरेन्‍द्र सिंह दांगी, अनुविभागीय (राजस्‍व) अधिकारी सहित जिला अधिकारीगण मौजूद रहें।