राजगढ 09 नवम्‍बर, 2024
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर की कार्ययोजना अनुसार नवंबर 2024 में 04 से 09 नवंबर तक विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य मे  9 नवंबर 2024 विधिक सेवा दिवस के अवसर पर प्रातः 08.00 बजे से ब्यावरा नाका मंगल भवन से जिला न्यायालय राजगढ़ तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। प्रधान जिला न्यायाधीश श्री राजीव म.आप्टे एवं पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य मिश्रा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। साथ ही प्रतिभागिता के अवसर पर मुख्य रूप से जिला न्यायाधीश श्री राजेश देवलिया, श्री शिवबालक साहू, प्राधिकरण सचिव श्री योगीराज पाण्डेय, न्यायिक मजिस्टेट श्री जितेन्द्र शर्मा, अध्यक्ष अभिभाषक संघ श्री अविनाश दशहेरिया, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मुकेश कौशल के साथ न्यायविभाग के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण, स्वयं सेवी संस्थाएं, एन.जी.ओ., अधिवक्तागण, पैरालीगल वालेटियर, पुलिस विभाग, पत्रकारबंधु, केन्द्रीय विद्यालय विद्यार्थी सीएमराइज, विवेकानंद स्कूल, भीमराव अंबेडकर छात्रावास के छात्र एवं छात्राएं ने सहभागिता की। मैराथन दौड़ में श्रेणीवार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय हेतु चयनित किया गया।  जिसमें प्रथम स्थान पर संजू तंवर, द्वितीय राजकुमार वर्मा, तृतीय राहुल रहे। इसी प्रकार 16 वर्ष से कम आयु वर्ग में प्रथम शुभम दांगी, द्वितीय रोहित जाटव, तृतीय स्थान संयुक्त रूप से सक्षम मेवाड़े व अरूण जाटव एवं बालिका वर्ग से प्रथम दिक्षा वर्मा, द्वितीय कनक मेवाड़े, तृतीय अंजू वर्मा प्राप्त किया। मैराथन दौड़ में विशेष आर्कषण के रूप मे 70 वर्षीय अधिवक्ता श्री हीरालाल जागड़े एवं श्री गोपाल कृष्ण मेवाड़े द्वारा भी सहभागिता की गई एवं स्पोर्ट कोच श्री बृजमोहन मेवाड़े मौजूद रहे। आगामी दिवस में विधिक कार्यक्रम आयोजन कर पुरस्कार वितरित किया जाएगा। 
मैराथन दौड़ व न्यायोत्सव विधिक सेवा दिवस समापन कार्यक्रम में  विधिक जागरूकता  प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से विधिक सहायता अंतर्गत प्रदान की जाने वाले विभिन्न योजनाओ एवं सेवाओं के बारे में जानकारी प्रदर्शित की गई।