द्वारा -दिनेश जमींदार पत्रकार जीरापुर* *रामलीला में राम राज्याभिषेक हुआ* *प्रथम आरती विधायक हजारीलाल दांगी एवं नगरपरिषद पुर्व अध्यक्ष गोकरण वर्मा ने उतारी*
*
जीरापुर(सं.):- नगर में चल रही श्री गणेश आदर्श रामलीला मंडल के 16 दिवसीय आयोजन का समापन राम राज्याभिषेक के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आदर्श चरित्र मंचन एवं आनंदमय वातावरण में संपन्न हुआ।
जहां पर रामलीला के मंचन में भगवान राम ने हनुमान जी से कहा कि आप भरत को जाकर सूचना दीजिए कि पिता की आज्ञा का पालन करते हुए 14 वर्ष का वनवास पूर्ण करके राक्षसों का संहार कर राम अयोध्या आ रहे हैं।
हनुमानजी ने अयोध्या पहुंचकर भरत को शुभ समाचार दिये।
अयोध्या वासीयों ने खुशी का इजहार करते हुएअयोध्या नगरी को सजाया।
तथा रामजी का राजतिलक मुनि वशिष्ठ द्वारा किया गया।
*जनप्रतिनिधि, सामाजिक, धार्मिक जनों ने राम राजतिलक में आरती उतारी*
रामलीला में राम राजतिलक की प्रथम आरती विगत 32 वषों से विधायक हजारीलाल दांगी एवं पुर्व नपा अध्यक्ष गोकरण वर्मा करते आ रहे इस वर्ष भी 41हजार रूपए भेंट स्वरूप प्रदान कर प्रथम आरती उतारी ।
दुसरी आरती पुर्व नपा अध्यक्ष दिनेश पुरोहित ने
15हजार रूपये भेंट कर उतारी तथा तृतीय आरती श्याम सुन्दर करोडिया , संजय सिंह जमींदार ,ओम करोडिया ने 9 हजार रूपये भेंट कर की इस परिवार द्वारा पिछले 42 वर्षों से आरती की जा रही है।
चोथी आरती नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधी पवन कुशवाहा ,भाजपा मण्डल अध्यक्ष विष्णु सिंह पवांर एवं पार्षद गणों ने 11 हजार रूपए में की।
इसी क्रम में नगर परिषद पुर्व सीएमओ देवनारायण दांगी , छापीहेड़ा सीएमओ हरीओम शर्मा ,लेखापाल रमेश नाथ ने सात हजार पांच रूपए में एवं रमाकांत उपाध्याय थाना प्रभारी ग्वालियर जोकि जीरापुर में पदस्थ रहे तब से अभी तक ट्रांसफर उपरांत भी इक्कावन सौ रुपए की राशि भेंट स्वरूप भेजी गई तथा उनके प्रतिनिधि के रूप में दिनेश जमींदार ने आरती उतारी।
श्रीबजरंग नवयुवक समिति हनुमान मंदिर किशनगढ़ संयोजक पं श्यामसुंदर शर्मा के नेतृत्व में समस्त सदस्य ने की ,सेवादल समिति खांडी वाले बालाजी ,गीता स्वाध्याय मण्डल, मां अंबिका गरबा समिति , हिन्दू उत्सव समिति , भयंकर ग्रुप ,प्रेस कल्ब , सुंदरकांड समिति डग रोड मुनीमजी , तिरंगा मित्र मण्डल, दांगी कीर्तन मंडल सहित अनेक समिति तथा श्रद्धालु भक्तों ने आरती उतारी।
*बैठक व्यवस्था हेतु विधायक ने सीढ़ी नुमा कुर्सियां निर्माण की घोषणा की*
रामलीला मण्ड़ल अध्यक्ष दिनेश पुरोहित ने आभार व्यक्त करते हुए विधायक से रामलीला परिसर के टीन शैड में सीढियां नुमा कुर्सियां बैठक व्यवस्था के लिए निर्माण की बात रखी जिसे तत्काल विधायक हजारीलाल दांगी ने घोषणा करते हुए कहा की आगामी वर्ष में टीन शैड के नीचे कुर्सियां निर्मित मिलेगी जिस पर आराम से बैठने की व्यवस्था रहेगी। जिसमें जो भी खर्च होगा वह किया जाएगा।
डायरेक्टर मोहनलाल पुष्पद के परिवार में गमी होने से संचालन मण्डल उपाध्यक्ष गिरीराज जुलानिया ने किया जहां उन्होंने प्रथम आरती जो कि तीन दशक से अधिक समय से विधायक हजारीलाल दांगी,पुर्व नपाध्यक्ष अध्यक्ष गौकरण वर्मा द्वारा की जा रही, राजतिलक में पुष्प माला विगत नौ वर्षों से दिनेश जमींदार द्वारा भेंट की जा रही ,वहीं रामलीला मण्डल के समस्त कलाकारों,व्यास गादी,पुलिस विभाग, नगर परिषद, मिडिया , नगर की धार्मिक समितियों , समस्त नागरिकों ने जिन्होंने रामलीला में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान किया उनका धन्यवाद ज्ञापित करते हुए ऐसे सहयोग की भविष्य कि अपेक्षा की।