*
*होकम प्रजापति मंडावर*
राजगढ़ जिले के नगर बोड़ा किसान देवीसिंह पिता समन्दरसिंह चोरसिया निवासी बोड़ा द्वारा लगातार वर्षो से शासन प्रशासन और बोड़ा टप्पा कार्यालय से लेकर नरसिंहगढ़ SDM राजगढ़ कलेक्टर और राजस्व मंत्री के साथ साथ कोर्ट में कैस भी लगा रखा हैं और आदेश भी मिला हैं लेकिन पैसे के खेल ने उक्त किसान देवसिंह चोरसिया को इतना परेशान कर दिया हैं कि अब आमरण अनशन पर बैठने को मजबूर हो गया हैं,आपको बता दे की बोड़ा नगर में विद्युत मंडल के सामने  भूमि सर्वे नंबर 1318/1 रकबा 0.317 हेक्टर स्थित है जो नरसिंहगढ़ पचोर रोड़ से लगी हुई है।. यह कि प्रार्थी की भूमि सर्वे नंबर 1318/1 के पीछे अर्थात दक्षिण दिशा में सुरेन्द्रसिंह पिता विजयसिंह चोरसिया निवासी ग्राम गुराड़िया की भूमि सर्वे नंबर 1318/2 रकबा 0.089 हेक्टर स्थित है अर्थात सड़क से लगी हुई 1318/1 एवं उसके पीछे स्थित भूमि 1318/2 स्थित है। 3. यह कि सुरेन्द्रसिंह पिता विजयसिंह के मन में बदयांति आने से उसके द्वारा अपने सर्वे नंबर 1318/2 की रकबा 0.089 हेक्टर भूमि को सड़क के किनारे स्थित करवाने हेतु हल्का पटवारी प्रभार राजस्व निरीक्षक एवं नायब तहसीलदार महोदय से मिलीभगत की कर जमीन का बंटा ढाल कर दिया, इधर हल्का पटवारी द्वारा असत्य रूप से सर्वे नंबर 1318/2 की भूमि को सड़क की तरफ बताकर श्रीमान् एस.डी.ओ. महोदय नरसिंहगढ़ के समक्ष रिपोर्ट पेश की तब प्रार्थी देवीसिंह द्वारा श्रीमान् कलेक्टर महोदय राजगढ़ के यहाँ दिनांक 08/12/2021 को करने पर उन्होंने शिकायत की जांच एसडीओ महोदय नरसिंहगढ़ को प्रेषित की जिनके द्वारा नायब तहसीलदार बोड़ा से जांच प्रतिवेदन मांगा गया एवं नायब तहसीलदार बोड़ा द्वारा तीन पटवारी की टीम गठित की गई जिन्होंने स्थल पंचनामा दिनांक 30/12/2021 को बनाया जिसमें सर्वे नंबर 1318/1 की भूमि नरसिंहगढ़ पचोर मार्ग से लगी हुई बताकर उस पर गेहूँ धनिया की फसल देवीसिंह की होना पाया है तथा सुरेन्द्रसिंह के सर्वे नंबर 1318/2 को दक्षिण दिशा में स्थित होना बताया है एवं प्रतिवेदन दिनांक 30/12/2021 में यह दर्शाया है कि हल्का पटवारी द्वारा फर्जी तरीके से तरमीम में फेर बदल नहीं किया है तथा इस प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर महोदय राजगढ़ को प्रतिवेदन एसडीओ महोदय नरसिंहगढ़ द्वारा भेजा गया है। लेकिन नरसिंहगढ़ तहसील में पैसे का ऐसा खेल चल रहा हैं की निर्दोष किसानों की कोई सुनने को तैयार नहीं हैं और न ही कोई दस्तावेज देख रहे हैं,