दुर्घटना में घायल गोवंश की पीड़ा देखकर गो भक्तों मैं दिखा आक्रोश रोड पर लगाया जाम नायब तहसीलदार सीएमओ पुलिस पहुंची मौके पर समझाने के बाद हटाया जाम मुकेश यादव
तलेन
दुर्घटना में आए दिन हो रही गोवंश की मौत एवं घायल हो रही है गोवंश की हक की चरनोई भूमि पर लोगों द्वारा कब्जा कर रखा है गोवंश ने रोड पर अपना आशियाना बना रखा है रोड से निकलने वाले वाहनों की चपेट में आने से आए दिन मौत हो रही है घायल तड़पती रहती है उनकी पीड़ा देखते हुए मंगलवार रात्रि पचोर रोड पर गौ सेवक एवं हिंदू संगठन द्वारा एकत्रित होकर रोड पर जाम लगा दिया मौके पर नायक तहसीलदार प्रियंक श्रीवास्तव सीएमओ अशोक ठाकुर पुलिस प्रशासन ने पहुंचकर गौ सेवकों को समझा कर जाम को खुलवाया गया नगर परिषद के उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद यादव एवं गो सेवक संगठन के पदाधिकारी बजरंग दल के पदाधिकारी द्वारा गोवंश की दुर्दशा पर आक्रोश व्यक्त किया एवं दर-दर भूखी प्यासी भटक रही गोवंश को शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाकर इनको दाना पानी आशियाना की व्यवस्था की बात रखी गई उल्लेखनीय है कि गोवंश की हालत पूरे मध्य प्रदेश में बद से बत्तर है सरकार कागज पर गोवंश के नाम करोड़ों रुपए का बजट पास कर रही है परंतु उस पर अमल नहीं हो रहा है हिंदू संगठनों द्वारा आक्रोश स्वर में चेतावनी दी है कि अगर गोवंश की व्यवस्था नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रशासन की रहेगी शासकीय चरनोई भूमि नगर मैं कई एकड़ शासकीय रिकॉर्ड में दर्ज है जिस पर लोगों द्वारा कब्जा कर रखा है