सारंगपुर में शिक्षिका प्रमिला सक्सेना सेवानिवृत हुई* *गुरु वह है जो अपने गुरुत्व से सबका ध्यान अपनी ओर खींच ले ---- संत श्रीविनय सागर महाराज जी*
*
सारंगपुर--
मध्य प्रदेश शिक्षा संघ जिला राजगढ़ द्वारा श्रीमती प्रमिला सक्सेना उच्च श्रेणी शिक्षिका का सेवानिवृत्ति समारोह एवं गुरु वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संत श्री विनय सागर जी महाराज कुरुकुलम भोपाल कार्यक्रम के अध्यक्षता लोक शिक्षण संचनालय भोपाल के सहायक संचालक एवं प्रांतीय अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा सुनील श्रीवास्तव विशेष अतिथि व नगर पालिका अध्यक्ष पंकज पालीवाल के एस भिलाला सहायक संचालक जिला शिक्षा कार्यालय राजगढ़ प्रतीक श्रीवास्तव पत्रकार एवं प्रोफेसर इंदौर अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक मनीष शर्मा कायस्थ महासभा की महिला प्रदेश अध्यक्ष अनुराधा श्रीवास्तव विकासखंड शिक्षा अधिकारी बीएल सूर्यवंशी बीआरसी बीएल वर्मा जिलाध्यक्ष प्रकाश सेवानी विश्व हिंदू परिषद इंदौर आदि थे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां शारदा की पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात अतिथि परिचय मध्य प्रदेश शिक्षा संघ जिला अध्यक्ष नरसिंह शर्मा ने कराया एवं वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के जिलाध्यक्ष रोशन खत्री ने अपने पत्रकार साथियों के साथ मंचासिन अतिथियों का साल श्रीफल सम्मान पत्र देकर सम्मान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता संत श्री विनय सागर जी महाराज ने कहा कि गुरु वह है जो अपने गुरु तुझे सभी का ध्यान अपनी ओर खींच ले हमारे देश में गुरुकुल की पद्धति आदि अनादि काल से चली आ रही थी लेकिन हमारे शिक्षा व्यवस्था को तहस करने के लिए अंग्रेजों ने गुरुकुल को नष्ट करने का प्रयास किया आज भी गुरु का सम्मान कम नहीं हुआ है गुरु ही ऐसे ऐसे व्यक्ति हैं जो हमेशा अपने छात्र को अंधेरे से प्रकाश की ओर ले जाते हैं आज गुरु ना होते तो यह गुरुत्व भी ना होता गुरु के बिना ज्ञान भी अधूरा रहता है पत्रकार एवं प्रोफेसर प्रतीक श्रीवास्तव इंदौर ने अपना उद्बोधन में बताया कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्ति नहीं होता है वह हमेशा समाज और राष्ट्र के कार्य में लगा रहता है इसलिए सेवानिवृत्ति उपरांत भी जहां शिक्षक कि जैसे आवश्यकता लगे वैसा उपयोग करते रहना चाहिए लोक शिक्षण संचानालय भोपाल सहायक संचालक सुनील श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षक को हमेशा कर्तव्यनिष्ठ होना चाहिए श्रीमती प्रमिला सक्सेना हमेशा अपने कर्तव्य के प्रति सजग रही है आज भी इनके द्वारा पढ़ाए गए छात्र-छात्राएं इनका सम्मान इसलिए करते हैं कि इन्होंने उनका ध्यान सही दिशा में लगाया कई छात्र-छात्राएं अध्यापन उपरांत अलग-अलग क्षेत्र में कार्य कर अपने गुरु और देश का नाम रोशन कर रहे हैं नगर पालिका अध्यक्ष पंकज पालीवाल ने कहा कि श्रीमती प्रमिला सक्सेना मेरी माता समान है जिन्होंने विद्यालय में अनेक छात्र छात्रों का भविष्य गड़ा है मैं जिस मुकाम पर भी हूं आज श्रीमती सक्सेना के आशीर्वाद से ही हूं सहायक संचालक करण सिंह भिलाला ने कहा कि शिक्षक हमेशा छात्र हित में खड़ा रहता है और सेवानिवृत्ति उपरांत भी समाज का मार्गदर्शन करता है अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक मनीष शर्मा ने कहा कि मेरी प्रथम नियुक्ति उत्कृष्ट विद्यालय सारंगपुर की है श्रीमती सक्सेना ने मेरा ऐसा मार्गदर्शन किया कि आज में इस पद पर हूं मुझे हमेशा एक पुत्र की तरह रखा विकासखंड शिक्षा अधिकारी बीएल सूर्यवंशी ने कहा कि श्रीमती सक्सेना को में पिछले 20 वर्षों से जानता हूं इन्होंने हमेशा छात्र एवं संस्था हित में कार्य किया है पूरे विद्यालय को अपना परिवार मानती है कार्यक्रम में एडवोकेटअनमोल सक्सेना भोपाल नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि निलेश वर्मा पार्षद भानु सिंह लववंशी सुनील भगवान राकेश पुष्पद बाबूलाल अहिरवार वरिष्ठ पत्रकार प्रांतीय सचिव माखन विजयवर्गीय पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष रोशन खत्री कायस्थ समाज के जिलाध्यक्ष राकेश सक्सेना जनपद सदस्य शांतिलाल नागर श्रमजीव पत्रकार संघ के प्रांतीय सचिव सत्यनारायण वैष्णव ओम प्रकाश पुष्पद सुनील धनगर गोपाल राठौड़ प्रदीप जैन अमित दुबे जिला महामंत्री अमित सक्सेना पटवारी संघ के अध्यक्ष मनीष सक्सेना शासन द्वारा सम्मानित संस्था तुलादान के अध्यक्षआनंद सक्सेना विकास सोनी अपूर्व सिंह इंदौर बीएसी पीसी रावतिया उत्कृष्ट प्राचार्य सुरेश विरमाल प्रधान अध्यापक हरीश शर्मा संगीता सोनी प्रमिला विजय ग़ालिब हुसैन काजी मंजू भिलाला मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष जगदीश कुंभकार जिला संयोजक दिनेश चौहान ब्लॉक अध्यक्ष घासीराम मालवी तहसील अध्यक्ष मोहन जाटव सचिव गोपाल सिंह सेवनिया अर्जुन वात्रे रमेश चंद्र राजपूत शिव देथलिया रमेश चंद्र भिलाला सुनील व्यास कालू गिरी दुर्गा प्रसाद जोशी मोहनलाल मालवीय दुर्गेश भारती ममता जाधव शोभा गुप्ता रोशन जहां सुनीता पांडे सविता लववंशी गायत्री पालीवाल सतीश विजय गुलाबचंद रमेश सक्सेना अतुल सक्सेना विपुल सक्सेना श्रीमती दीपाली सक्सेना सुषमा वर्मा इंदिरा कुशवाह गुनावनिया सत्यनारायण साहू प्रियंका बामनिया दीपक सोलंकी सुनील सेन देवकरण मालवीय सुधा शर्मा देवी सिंह वर्मा आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन मध्य प्रदेश शिक्षक जिला अध्यक्ष नरसिंह शर्मा ने किया एवं आभार उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य सुरेश विरमाल द्वारा किया गया