*
विश्व संवाद केंद्र शिवाजी नगर भोपाल में अखिल भारतीय साहित्य परिषद की मध्य भारत प्रांत की बैठक बुलाई गई जिसका शुभारंभ परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री ऋषि कुमार मिश्र,मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी के निदेशक विकाश दावे,परिषद की राष्ट्रीय मंत्री साधना बरबट,परिषद के प्रांत अध्यक्ष कुमार संजीव,प्रांतीय महामंत्री आशुतोष शर्मा,प्रवीण गुगनानी, उर्दू अकादमी की निदेशक एवं परिषद की भोपाल जिलाध्यक्ष नुसरत मेहंदी के करकमलों में हुआ। बैठक की अपेक्षित सूची में ऋषिकुमार मिश्रा राष्ट्रीय महामंत्री शिवशंकर प्रान्त पर्यावरण प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विकास दवे पूर्व संपादक देवपुत्र निदेशक साहित्य अकादमी डॉ कुमार संजीव प्रांत अध्यक्ष श्रीमती साधना बलवते राष्ट्रीय मंत्री
प्रवीण गुगनानी प्रदेश महामंत्री
श्रीमती नुसरत मेहंदी जिलाध्यक्ष व उर्दू अकादमी निदेशक श्रीमती ममता वाजपेयी प्रान्त उपाध्यक्ष सुनील पांसे प्रान्त उपाध्यक्ष
दिनेश याग्निक प्रान्तउपाध्यक्ष
श्रीमती रमा सिंह श्रीमती सुनीता यादव प्रान्त मंत्री श्रीमती करुणा सक्सेना प्रान्त मंत्रीब्रह्मदत्त श्रीवास्तव प्रान्त मंत्री मुकेश शांडिल्य प्रान्त मंत्री नवल वर्मा प्रान्त मीडिया प्रभारी राकेश सिंह प्रान्त सह मीडिया प्रभारी अमित बिल्लोरे प्रान्त सह मीडिया प्रभार जवाहरलाल द्विवेदी
सम्भागीय संयोजक ग्वालियर
योगेंद शुक्ला सम्भागीय सह संयोजक श्रीमती मांडवी सिंह संभागीय  संयोजक राकेश सक्सेना सम्भागीय सह संयोजक बाबू गीतेश्वर सम्भागीय सह संयोजक श्रीमती कीर्ति वर्मा सम्भागीय संयोजक जयकृष्ण चांडक सम्भागीय सह संयोजक
अजय पंवार प्रान्त कार्यकारणी सदस्य धर्मेंद्र सोलंकी प्रान्त कार्यकारणी सदस्य लखनलाल खरे प्रान्त कार्यकारणी सदस्य ध्रुव शर्मा जिलाध्यक्ष बिदिशा राजेश सत्यम जिलाध्यक्ष राजगढ़
शिवगोविंद शिल्पी जिलाध्यक्ष रायसेन विजेंद्र जायसवाल जिलाध्यक्ष सीहोर पुरु शर्मा युवा कार्य प्रमुख अंकित अग्रवाल युवा कार्य सह प्रमुख
पुष्पक देशमुख युवा कार्य
सुश्री जान्हवी नाइक युवा कार्य सभी सादर अपेक्षित थे।प्राप्त जानकारी में
आशुतोष शर्मा प्रान्त महामंत्री ने बताया परिषद ने तीन माह की कार्य योजना तैयार की हैं जिसमे भोपाल में होने वाला प्रांतीय अधिवेशन प्रमुख हैं सभी जिलों में तिव्रगति से संपर्क बैठक आयोजित किया जाना है। विद्यालय स्तर पर कहानी प्रतियोगिताएं आयोजित होना तय किया जिलाध्यक्ष अपने जिलों में समस्त गतिविधियां संचालित कराएंगे। प्रांतीय अधिवेशन के लिए जिले में नगर स्तर तक पहुंच कर बैठक बुलाई जावेगी। भोपाल में आयोजित प्रांतीय बैठक को   दो सत्र में आयोजित किया गया।