नकबजनी कर पान की दुकान में चोरी करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में* *चोरी का सामान खरीदने वाला भी गिरफ्तार*
*
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा फरार आरोपियों व चोरी के अपराधो पर अंकुश लगाने हेतू अभियान चलाया जा रहा है अभियान के दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री आदित्य मिश्रा (भापुसे) के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार शर्मा एवं एसडीओपी ब्यावरा श्रीमति नेहा गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुठालिया के नेतृत्व में थाना सुठालिया पुलिस टीम को अपराधी लक्की विश्वकर्मा एवं अजय केवट के कब्जे से चोरी गया मशरुका पान की दुकान का सामान जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई ।
फरियादी जितेन्द्र उर्फ जीतू पिता कमलसिंह राजपूत उम्र 30 साल निवासी परलापुरा सुठालिया रिपोर्ट किया कि बस स्टेण्ड सुठालिया पर पान की दुकान चलाता हूँ दिनांक 12.10.2024 को मैं प्रतिदिन की तरह अपनी दुकान बंद करके दुकान का सामान जमा कर 02 थैलो में रखकर रात करीब 11 बजे अपने घर चला गया था अगले दिन सुबह मैं दिनांक 13.10.2024 को सुबह 11 बजे करीब अपनी दुकान पर गया तो मुझे दुकान की छत पर लगी लोहे की चादर हटी हुई दिखी मैने दुकान का शटर खोलकर देखा तो मेरे दुकान का सामान बिखरा पड़ा था एवं दोनो चैन वाले नीले रंग के थैले जिनमें दुकान का सामान एवं मेरा आधार कार्ड रखा था थैलो पर काले रंग के परमानेंट मार्कर से जीतू पान पैलेस लिखा है दुकान में नहीं मिले मैंने आसपास तलाश किया तो कोई पता नहीं चला मेरी राजश्री के दोनों थैलो में दुकान का कुल कीमती करीब 50000 रुपये का सामान रखा था रात्री में कोई अज्ञात चोर दुकान में से चद्दर तोड़कर चोरी कर ले गया है। मामले में थाना स्तर पर टीम गठित कि जाकर मुखबिर की विश्वनीय सूचना पर सन्देही लक्की पिता मोहन विश्वकर्मा को पकडा जाकर चोरी का मशरूका का आधा सामान बरामद किया गया तथा बाकी सामान अन्य पान की दुकान वाले अजय पिता मांगीलाल केवट को बेचना बताया गया है जो कि खरीददार के कब्जे से पान की दुकान का सामान भी जप्त किया गया व मामले में धारा 317 बी.एन.एस का ईजाफा किया गया , मामले में दोनो आरोपीगणो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाकर पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर अन्य मामलो में पुछताछ की जा रही है । *अपराधियो की जानकारी -*
*लक्की विश्वकर्मा पिता मोहन उम्र 22 साल नि सुठालिया राजगढ़*
1- अपराध क्र. 280/2022 धारा 294,323,506,34 भादवि थाना सुठालिया
2- अपराध क्र. 264/2024 धारा 296,115 (2), 351 (3) वीएनएस थाना सुठालिया
3- अपराध क्र. 293/2024 धारा 305,331 (4) वीएनएस थाना सुठालिया
*अजय पिता मांगीलाल केवट उम्र 30 साल निवासी सुठालिया राजगढ़*
1- अपराध क्र. 270/2020 धारा 294/323/506/34 भादवि. थाना सुठालिया
2- अपराध क्र. 293/2024 धारा 305,331 (4) वीएनएस थाना सुठालिया
*सराहनीय कार्यवाही*
उक्त कार्यवाही में सूचना संकलन व जप्ती व गिरफ्तारी में सहयोग करने में थाना प्रभारी सुठालिया उप निरीक्षक प्रवीण जाट, उप निरीक्षक कर्मवीर सिह प्रधान आरक्षक सूरज चावरिया प्रधान आरक्षक सतीश त्यागी,प्रधान आरक्षक विनोद चौधरी, आरक्षक कृष्णकांत आरक्षक सचिन आरक्षक जितेन्द्र भील, सैनिक 196 सुमेर की महत्वपुर्ण भुमिका रही है