यूं तो मध्य प्रदेश में वर्षों से भाजपा सरकार होने के बाद भी गोवंश की हालत बद से बदतर है भूखी प्यासी दर-दर भटक रही है आए दिन वाहनों की चपेट में आने से मौत के गाल में समा रही है ,सरकार गोवंश की व्यवस्था सुधारने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है जो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहे हैं  प्रदेश के पूर्वमुख्यमंत्री शिवराज मामा गोवंश की व्यवस्था सुधारने में विफल रहे कई आदेश भी हुए जैसे कि बीमार गोवंश को लाने  के लिए एंबुलेंस डॉक्टर  गौशालाओं का निर्माण जैसे कई बिंदुओं पर आदेश हुए अमल आज तक नहीं हुआ अब वर्तमान मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा गोवंश के खाने पीने रहने की व्यवस्था के लिए कई आदेश किए गए  चरनोई की भूमि से अतिक्रमण हटवाने के भी आदेश किए गए परंतु  वहा भी हवा में उड़ते दिखाई दे रहे हैं आए दिन गोवंश मौत की गाल में समा रहा है राजगढ़ मैं पांचो सीट पर भाजपा के विधायक उनमें दो मंत्री सांसद  होने के बाद भी गोवंश दर-दर भटक रहा है रविवार रात्रि करीब 9:बजे पचोर की ओर से आ रही बोलेरो ने पुलिया पर बैठे गोवंश पर  गाड़ी चढ़ा दि जिससे एक गोवंश की मौत हो गई ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गया जब गौ भक्तों को जानकारी लगी तब मौके पर जाकर पुलिस को फोन कर तब बोलेरो को थाने में लेकर आए यह कोई पहली घटना नहीं है आए दिन दुर्घटना में गायों की मौत हो रही है गायों को खाना पीना मिले शासकीयचरनोई  भूमि से अतिक्रमण हटे इस मांग को लेकर गौ सेवक बजरंग दल जनप्रतिनिधि द्वारा  रोड पर जाम लगाकर   विरोध किया था  मौके पर तहसीलदार द्वारा समझा कर जाम को खुलवाया था इसके बाद चरनोई की भूमि से अतिक्रमण हटवाने की बात कही थी परंतु सारे समझौते हवा में उड़ गए उल्लेखनीय है कि नगर के गौ सेवक सर्दी हो या गर्मी रात हो या दिन जब भी उनको गोवंश बीमार या दुर्घटना में घायल होने की सूचना मिलने पर मौके पर जाकर निस्वार्थ अपना फर्ज निभाते हैं