साइकिल वितरण कार्यक्रम* आयोजित, *शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बोड़ा में 46 विद्यार्थियों को मिली नई साइकिल* *विधायक प्रतिनिधि सुदीप शर्मा (बबलू भैया) की मौजूदगी में हुआ साइकल वितरण कार्यक्रम सम्पन्न।* रिपोर्टर (ओमप्रकाश राठौर बोड़ा पत्रकार मो.8120285709)
*
बोड़ा: बुधवार को शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बोड़ा में आयोजित साइकिल वितरण कार्यक्रम में 46 छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। जिसमें शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बोड़ा के 36 विद्यार्थियों को ओर कन्या हाई स्कूल बोड़ा की 10 छात्राओं को साइकिल वितरण की गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि सुदीप शर्मा (बबलू भैया) उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इसके बाद अतिथियों का पुष्प माला और अंग वस्त्र से सम्मान किया गया। विद्यालय के प्राचार्य ने विद्यार्थियों के लिए पीने के पानी की समस्या को उठाते हुए स्कूल परिसर में ट्यूबवेल की मांग की, जिसे विधायक प्रतिनिधि ने शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया।
अपने संबोधन में सुदीप शर्मा ने भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए शासकीय हायर सेकेंडरी विद्यालय में जो छात्र छात्राए सबसे अधिक अंक हासिल करेंगे उनको विधायक मोहन शर्मा जी की तरफ से ग्यारह - ग्यारह हजार पुरुस्कार स्वरूप राशि दी जाएगी।।
इस अवसर पर पूर्व किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष देवीसिंह रुहेला,भाजपा मंडल अध्यक्ष सरजन सिंह राजपूत,नगर परिषद अध्यक्ष करण जायसवाल,उपाध्यक्ष सतीश पाटीदार,पार्षद जशरथ सिंह राजपूत, पार्षद महेश नाथ, भाजपा के वरिष्ठ डॉ प्रताप सिंह राजपूत, राजेंद्र प्रसाद व्यास, भाजपा नगर अध्यक्ष विक्रम यादव,गिरिराज राठौर, घनश्याम गोवा, मोहन यादव,भूपेंद्र राठौड़,संजय राठौर,ओमप्रकाश राठौर भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी,चन्द्रर रुहेला,पार्षद प्रतिनिधि आशीष पालीवाल, राधेश्याम मालवीय,कपिल पाटीदार,जितू शर्मा,महेश पाटीदार,राधेश्याम वर्मा,राकेश चंद्रवंशी, राकेश गुदेनिया,दुर्गेश पाटीदार,दिनेश राजपूत, मोड़ सिंह मकवाना,राजेश सगवालिया, शिक्षा विभाग के अधिकारी बीआरसी सुरेंद्र सिंह भदौरिया, बीएससी महेन्द्र सिंह शर्मा,शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बोड़ा संकुल प्राचार्य मनोज कुमार गुदेनिया, शासकीय कन्या हाई स्कूल बोड़ा प्राचार्य सुनील कुमार आर्य,वरिष्ठ शिक्षक प्रेम सिंह मकवाना, सहित और अन्य गणमान्य नेता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक श्याम सुंदर विश्वकर्मा ने किया और आभार प्रदर्शन मोहित कुमार गुदेनिया ने किया।
कार्यक्रम में साइकिल पाकर विद्यार्थी और उनके अभिभावक बेहद प्रसन्न नजर आए।