श्री धाकड़ महासभा में रामगोपाल नागर बने जिला अध्यक्ष सारंगपुर। मोहन नागर

श्री धाकड़ महासभा के संगठनात्मक विस्तार की प्रक्रिया के तहत एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए रामगोपाल नागर को जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह नियुक्ति महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र नागर के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष रामविलास धाकड़ द्वारा की गई। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रामगोपाल नागर को यह दायित्व संगठन की नीतियों और गतिविधियों को जिला स्तर पर प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने के उद्देश्य से सौंपा गया है। संगठन द्वारा जारी पत्र में कहा गया कि रामगोपाल नागर समाजहित में निरंतर सक्रिय रहे हैं और समाज के विकास, एकजुटता और उत्थान के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों को देखते हुए यह नियुक्ति की गई है। इस नियुक्ति पर रामगोपाल नागर ने राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे। वे समाज के युवाओं को जोड़ने, शिक्षा व सामाजिक जागरूकता फैलाने जैसे कार्यों को प्राथमिकता देंगे। प्रदेश अध्यक्ष रामविलास धाकड़ ने विश्वास जताया कि कालीतालाई ग्राम पंचायत सरपंच रामगोपाल नागर के नेतृत्व में जिला इकाई और अधिक सक्रिय व संगठित होगी। वहीं, समाज के अनेक वरिष्ठजनों और कार्यकर्ताओं ने भी इस नियुक्ति पर खुशी जताई और रामगोपाल नागर को बधाई दी। इस निर्णय से समाज में नई ऊर्जा और संगठन के प्रति उत्साह का वातावरण बना है, जिससे आगामी समय में महासभा की गतिविधियों को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।