मेडतवाल समाज की हर नवयुवती ,महिलाओं की प्रतिभा को मिले स्थानीय एवं राष्ट्रीय मंच-टीम शारदा गुप्ता अध्यक्षा में.वैश्य महिला मंडल कोटा* *श्री फलोदी कोटा महिला मंडल का ऐतिहासिक सावन मेला विमेन कार्निवल हुआ संपन्न* *अध्यक्षा शारदा गुप्ता एवं कोटा महिला मंडल टीम बनी राष्ट्रीय स्तर पर मेडतवाल समाज महिलाओं के लिए पथ प्रदर्शक* *बीस से अधिक पंचायतों से कोटा के स्थानीय कार्यक्रम में परिवारजनों ने सपरिवार हजारों की संख्या में की शिरकत* *कार्निवल को मिली राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि* ....... *दिल्ली,मुंबई ,इंदौर ,नोएडा ,गुड़गांव एवं विभिन्न छोटे छोटे कस्बों तक से बहुएं , नवयुवति ने अपने कोटा के रिश्तेदारों के यहां रुककर लिया कार्निवल का आनंद*

*
...........
*मेडतवाल वैश्य समाज कोटा महिला मंडल का सावन मेला विमेन कार्निवल हुआ संपन्न*
*हजारों समाज बंधुओं ने महिला शक्ति के टेलेंट ,प्रतिभा को सराहा महिलाओं को दिया हुनरबंद सम्मान*
हाल ही में एक कोटा में श्री फलोदी महिला मंडल सेवा समिति के तत्वाधान में भव्य महिलाओं के द्वारा, समाज के हर परिवार के लिए ,समाज जन की उपस्थिति में सावन मेला - विमेन कार्निवल संपन्न हुआ । प्रवक्ता डॉ नयन प्रकाश गांधी ने बताया कि कार्यक्रम में कोटा महिला मंडल की अध्यक्षा शारदा गुप्ता ,महामंत्री शोभा घाटियां एवं कोषाध्यक्ष प्रीति गांधी एवं समस्त टीम ने मेडतवाल वैश्य समाज कोटा पंचायत के समस्त घरों में महिला द्वारा निर्मित उत्पाद ,उनके हुनर को प्रस्तुत करने कार्निवल में उत्पादों की स्टाल लगाने के लिए आमंत्रित किया ,जिसमें समाज में पहली बार क्रांतिकारी हुनरबंद महिलाओं युवतियों ने बढ़चढकर हिस्सा लिया और विभिन्न प्रकार की स्टाल लगाई ,साथ ही समाज के मंच पर भारतीयं संस्कृति के अनुरूप वरिष्ठ महिलाओं ,युवतियों ,नव बहुओं ने विभिन्न एक से एक बढ़कर प्रस्तुतियां दी ,जिनमें शिव पार्वती विवाह नाट्य चित्रण देश भर से उत्सुकता से पधारे में वैश्य समाज की दूसरी बड़ी कोटा पंचायत में हजारों समाज बंधुओं ने महिलाओं युवतियों का उत्साहवर्धन किया।अंत में कोटा समाज की तीनों इकाई मेडतवाल वैश्य सेवा समिति ,महिला मंडल और नवयुवक संघ पदाधिकारियों ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया स्टाल में महिलाओं द्वारा निर्मित खाद्य व्यंजनों का आनंद किया और कई अन्य उत्पादों की खरीदारी की। मुख्य कोटा पंचायत के समाज अध्यक्ष राधेश्याम बोबस एवं महामंत्री राजेश टांक एवं कोटा महिला मंडल से शारदा गुप्ता ,महामंत्री शोभा घाटियां ने सम्पूर्ण समाज जनों को अकल्पनीय अद्भुद कार्यक्रम सहभागिता के लिए आभार व्यक्त किया ।