नाज़नीन आलताफ खान बनी मध्य प्रदेश सह प्रभारी
भोपाल, आज प्रधानमंत्री सूफ़ी संवाद महाअभियान मध्यप्रदेश कार्यालय में एक अहम बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष जनाब एम एजाज़ खान साहब ने की एवं सूफ़ी संवाद महाअभियान मध्यप्रदेश प्रभारी क़ाज़ी सैय्यद दिलशाद अली जी ने लोकसभा चुनावों के मद्देनजर प्रधानमंत्री सूफ़ी संवाद महाअभियान मध्यप्रदेश के सह प्रभारी पद पर मोहतरमा नाज़नीन अल्ताफ खान राजगढ़, एवं पीर हाफिज दानिश चिश्ती,साबरी,उस्मानी,कलंदरी,भोपाल को नियुक्त किया गया उक्त नियुक्ति पर सूफी संवाद के कई गणमान्य उपस्थित रहे