आज 22 मार्च 2024 को विश्व जल दिवस है इस अवसर पर हमको जल के महत्व के बारे में तथा भू जल संवर्धन कार्य को जमीनी स्तर पर कराने के संकल्पित होकर गहरी जल सिराये (aquifar) जो सुख चुकी है उनको तकनिकी द्रष्टि से रीचार्ज शाफ्त जल संरचना बनाकर रीचार्ज कराना है।

राजगढ़
इस वर्ष 2022 से 50% कम वर्षा हुईं जिससे हमारे पेयजल स्त्रोत सूखने लगे हैं और हर घर नल से जल प्रदाय में निरंतरता में रूकावट आ रही है हालाकी जिले में जल संरक्षण के कार्य मोहनपुरा, कुंडालिया, पार्वती डैम बनाकर शासन द्वारा सरहनीय कार्य हुवे है राजगढ़ जिले का विकास आने वाले दिनों में हम सबको दिखेगा और लोगों की जिंदगी वा सिंचाई का रकबा बढ़ने से सुधरेगी। हमारे कलेक्टर महोदय ने भी मनरेगा से पंचायतों के माध्यम से रीचार्जिंग के कार्य, भूजल संवर्धन कार्य को मनरेगा से करने के लिए ग्रामीण विकास विभाग को बताया और जिले में 150 नए रिचार्ज शाफ्ट संरचना बनाने के निर्देष दिए है।
रेनवाटर हार्वेस्टिंग के अधिक से अधिक कार्य तकनीक, वैज्ञानिक आधार पर कार्य कराकर वाटर बजट बनाकर भूजल प्रबंधन के कार्य करने चाहिए जिससे जिले की भूगर्भीय संरचना में वर्षा जल संग्रहण होगा।