ग्राम पंचायत महुआ में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क बनी मुसीबत की सड़क* *गांव में पानी निकासी नहीं होने से गांव में बन गया तालाब,* *ठेकेदार की मनमानी से ग्रामीण परेशान,न तहसीलदार ध्यान दे रहे और न ही पुलिस प्रशासन,*
*
राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ विधान सभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत महुआ में एक सड़क इसी बनी जिससे निर्माण के दौरान से आज दिनांक तक ग्रामीण परेशान होते नजर आ रहे हैं,
आपको बता दे की बोड़ा से लेकर महुआ,परसुखेडी और तलेन मार्ग तक 7 किलो मीटर की सड़क में तीन ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य किया गया,जो सड़क निर्माण के बाद से ही फूटना शुरू हो गई,और आधी अधूरी सड़क की साईड भराई भी ग्रामीणों के लिए परेशानी बनती जा रही हैं,इधर बात की जाए ग्राम पंचायत महुआ की तो इस गांव में प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सीसी सड़क का निर्माण किया गया,लेकिन ठेकेदार द्वारा नाली निर्माण नही करने के कारण गांव में पानी भरा गया,और यह पानी विगत दिन पांच दिनों से भरा हुआ हैं
इस कारण पानी और गंदगी से ग्रामीण लोग परेशान हैं और इस रास्ते निकलने वाले आसपास के ग्रामीण बाइक चालक दुर्घटना का शिखार हो रहे हैं,
ऐसे में इस समस्या के चलते ग्रामीणों के साथ सरपंच प्रतिनिधि दीपक राजपूत द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क विभाग के इंजिनियर और
तलेन तहसीलदार और बोड़ा थाना प्रभारी को सूचना दी गई लेकिन किसी ने कोई पानी निकासी पर ध्यान नही दिया,