बैठक में सिविल सर्जन के देर से आने पर कारण बताओं नोटिस जारी

 

राजगढ 05 अगस्‍त, 2024

15 अगस्‍त की सभी तैयारिया संबंधित अधिकारी समय-सीमा में पूर्ण करें। मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी राजगढ पुलिस परेड ग्राउण्‍ड की साफ-सफाई करवाना सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्‍टोरेट सभागार में आयोजित समय-सीमा बैठक में प्रभारी कलेक्‍टर श्री महीप किशोर तेजस्‍वी ने दिए। इस अवसर पर संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री विरेन्‍द्र सिंह दांगी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व श्री रत्‍नेश श्रीवास्‍तव भी मौजूद रहें।  

बैठक में उन्‍होंने टीएल व सीएम मॉनिट के प्रकरणों की भी विभागवार समीक्षा की। प्राकृतिक प्रकोप और राहत राशि के सभी प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करें। कोई भी प्रकरण पेंडिग न रहें, यह सुनिश्चित करें। सीएम हेल्‍पलाईन की शिकायतों का सभी जिला अधिकारी समय-सीमा में निराकरण करें। 

बैठक में सिविल सर्जन देर से आने पर कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। सीएम हेल्‍पलाईन पर जिला अस्‍पताल की 306 शिकायतें पेडिंग हैं। एक पेड मां के नाम अभियान के तहत 10 अगस्‍त को एक साथ जिले में सभी कार्यालयों-स्‍कूलों में पौधारोपण किया जाएगा। इस अवसर पर समस्‍त जिला अधिकारी उपस्थित रहें।