जिले में चलाए जा रहे फरार आरोपियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु  पुलिस अधीक्षक  श्री आदित्य मिश्रा (भा.पु.से) के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक शर्मा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सारंगपुर श्री अरविन्द सिंह  के निर्देशन में फरार आरोपी राजा पिता रईस बेग निवासी डांडियाबाडी , सारंगपुर को गिरफ्तार किया गया है ।
               दिनांक 09.01.2021 को थाना तलेन में अपराध क्रमांक 13/21 धारा- 4,6,9,11 म.प्र. गौवंश अधिनियम 66/192-ए एमव्ही एक्ट 34(2) आवकारी एक्ट का आरोपियों के विरुद्ध पंजीबद्ध किया गया था, घटना के समय दो आरोपी हकीम उर्फ जुगनू पिता मुमताज खां बिजरा उम्र 36 साल निवासी अटल कालोनी आगर व भारतसिंह पिता नारायण राजपूत उम्र 27 साल निवासी सुईगांव आगर को गिरफ्तार किये गये थे । एक अन्य आरोपी राजा पिता रईस खां फरार होने से गिरफ्तार नही हो सका था जिनकी विवेचना उपरांत आरोपी हकीम उर्फ जुगनू व भारतसिंह के विरुद्ध धारा – 173(8) द.प्र.स. के अंतर्गत चालान कता किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया था । धारा – 173(8) द.प्र.स. की विवेचना जारी रखते हुए फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु तत्कालीन  पुलिस अधीक्षक , राजगढ के द्वारा 5000/- रुपये की उदघोषणा की गई थी, फरार आरोपी की तलाश के दौरान दिनांक 06.08.24 को थाना सारंगपुर मे पदस्थ आर. 855 सतेन्द्र रघुवंशी की सूचना पर थाना प्रभारी तलेन द्वारा रात मे ही टीम गठित कर फरार इनामी आरोपी राजा पिता रईस बेग निवासी डांडियाबाडी सारंगपुर को डांडियाबाडी सारंगपुर से गिरफ्तार किया गया । आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया है । 
                
                उक्त  सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी तलेन निरी.रामवीर सिंह परिहार,उनि बनेसिंह भिलाला, आर. 1028 राहुल लोधी, आर. 12 बलराज ,आर.74 गोपाल एवं आर. 855 सतेन्द्र रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।