छात्रों को आ रही समस्याओं के लिए विधार्थी परिषद के कार्यकताओं ने सौंपा ज्ञापन।
जिले के लीड महाविधालय और जिले के इकलौते विधि(LLB) महाविधालय के छात्रों को इन दिनों कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, ना ही पानी का कोई प्रबंध है और न ही बिजली का शिक्षक भी गर्मी ने बच्चो को पढ़ाने के लिए मजबूर है, इसलिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने आगे आ कर सभी समस्याओं को लेकर नौ सूत्रीय मांगों को लेकर महाविधालय प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने को लेकर 05 दिवस का समय दिया गया है, विधार्थी परिषद का कहना है कि अगर पांच दिवस के भीतर मांगे पूरी नही की गई तो विद्यार्थी परिषद आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी महाविधालय प्रशासन की होगी। इस अवसर पर नगर मंत्री हेमंत गॉड,सह मंत्री आनंद शर्मा,कुलदीप सिंघी,तुषार साहू, मनीष बना,शबा कुरेशी,उदय बना,हर्ष गायकवाड, रवि मेवाडा,अदनान खान,सुमित खींची,दशरथ तंवर एवम अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे । इन मांगो को लेकर दिया गया ज्ञापन। 1. विधि कॉलेज में पंखे एवं बिजली की पर्याप्त व्यवस्था हो।
2. विधि कॉलेज में ठंडे पानी के लिए वाटर कूलर की व्यवस्था हो।
3. फर्नीचर टेबल ठीक हो।
4. नई बिल्डिंग में लाइट की व्यवस्था ठीक हो।
5.वाशरूम मे पानी और स्वच्छता व्यवस्था सुचारू हो।
6. क्लास सुचारू रूप से चले एवम बच्चो को कॉलेज बुलाने के लिए ठोस कदम उठाया जाए। 7. लेकराज लखन वाटिका और भारत माता वाटिका की साफ सफाई हो।
8.छात्रों की सुरक्षा हेतु गार्ड नियुक्त किए जाए।
9. जो कैमरा लगें है वो ठीक किए जाए एवम जहा कैमरे नहीं है वह नए लगाए जाए।