" *
जिला मुख्यालय राजगढ मे संचालित आशाधाम वृद्धआश्रम में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजनशदिवस के अवसर पर प्रातः 10:00 बजे जिला न्यायाधीश निवेदिता मुद्गल , ब्रह्माकुमारीज की जिला प्रभारी बीके मधु दीदी व बिके सुरेखा दीदी ने आशाधाम वृद्धआश्रम जाकर वृद्धादिवस मनाया । ब्रह्माकुमारी मधु  दीदी ने सभी वृद्धजनों को स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि  आप बुजुर्ग हमारे जीवन की अनमोल धरोहर है आपके शरीर को लेकर हताश, दुखी व अशांत नहीं होना चाहिए, क्योंकि शरीर भले ही बुजुर्ग है लेकिन आत्मा परमात्मा की संतान होने के नाते सदैव बच्चा ही है। हमेशा आशावादी बनकर जीवन खुशी खुशी व्यतीत करे, पुरानी बातों का चिंतन नहीं करना है इस जीवन को प्रभु चिंतन व श्रेष्ठ चिंतन में लगाना है। बुजुर्ग ही अनुभव की खान होते हैं स्वयं परमात्मा ने भी इस सृष्टि की पुनः स्थापना के लिए आदि देव ब्रह्मा के तन का आधार लिया जो वृद्ध ही थे क्योंकि परमात्मा को भी एक अनुभवी रथ के माध्यम से सृष्टि परिवर्तन का कार्य करना होता है आप सभी भी इस परिवर्तन में मददगार बने। जिला न्यायाधीश निवेदिता मुद्गल द्वारा भी सभी को शुभकामनाएं व मिठाई वितरण की गई अंत मे सभी बुजुर्गों को तिलक, पुष्प व ईश्वरीय सौगात भेंट कर सम्मानित किया ।