द्वारा-दिनेश जमींदार पत्रकार जीरापुर* *टीम सखी द्वारा मां फलोदी को रविवार 6अक्टूम्बर 24को चुनरी चढ़ाई जाएगी
**
जीरापुर (सं.):- मेडतवाल समाज कि कुलदेवी मां फलोदी के धाम खैराबाद में टीम सखी , मातृ शक्ति के तत्वाधान में चतुर्थ चुनरी यात्रा का भव्य का आयोजन आगामी रविवार दिनांक 6अक्टूम्बर 24को दोपहर 2बजे निकाली जावेगी।
टीम सखी सयोंजिका श्रीमती कृष्णा गुप्ता रावतभाटा एवम कुसुम जमींदार जीरापुर ने बताया की टीम सखी अखिल भारतीय मेडतवाल मातृ शक्ति द्वारा भव्य चुनरी महोत्सव के अंतर्गत चतुर्थ चुनरी यात्रा का आयोजन किया जाएगा जिसमें चुनर यात्रा में मां फलोदी खैराबाद धाम में 3333 तीन हजार तीन सो तेतीस मीटर लम्बी चुनर चढ़ाई जाएगी।
चुनर यात्रा को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर राजस्थान द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुरू किया जाएगा ।
चुनर यात्रा दोपहर 2.00 बजे से श्री फलोदी गौशाला सेवा समिति खैराबाद से मां फलोदी मंदिर तक निकाली जाएगी।
मां फलोदी को चुनर चढ़ाने के तुरंत बाद भोजन प्रसादी का आयोजन पन्नालाल लक्ष्मीचंद चौधरी खैराबाद वालो द्वारा किया जायेगा।
कामाक्षी गुप्ता भवानी मंडी ने कहा कि चुनरी यात्रा को भव्यता प्रदान करने हेतु राजस्थान और मालवा अंचल के सभी नगरों से चुनरी प्रभारी बनाए गए हैं कोटा से रेखा गुप्ता, आशा आचोलियां खैराबाद ,शीला गुप्ता इंदौर, रंजना गुप्ता ,रेखा गुप्ता खुजनेर, विनीता चौधरी खैराबाद ,विद्या गुप्ता डोंगरगांव, कीर्ति गुप्ता पाटन ,तृप्ति सिंगी खिलचीपुर, ज्योति गुप्ता सोयत, मंजू लता उमट्टीया सुनेल ,रुकमणी गुप्ता ब्यावरा, सुनीता भंडारी नरसिंहगढ़ अनिता गुप्ता पाटन आदि की चुनरी महोत्सव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है।
चुनरी यात्रा का मुख्य उद्देश्य समाज की उन्नति , समाज समरसता और सभी की खुशहाली की कामना , समाज हर ऊंचाई प्राप्त करें मां फलोदी का आशीर्वाद बना रहे। टीम सखी कुलदेवी मां फलोदी से ऐसी प्रार्थना करती है।