अखाड़ो के खिलाड़ियों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब, धू धू कर जला रावण
संडावता राहुल गौड़ । विजय दशमी पर नगर के महावीर आखाड़े के स्थानीय कलाकारों द्वारा हैरतअंगेज करतब दिखाये गए । दोपहर 1 बजे श्री हनुमान मंदिर से अखाड़े के चल समारोह के साथ भगवान राम, लक्षण, व हनुमान जी रथ पर विराज मान होकर चलसमरोह की शुरुआत हुई, अखाड़े के कलाकारों द्वारा बाजार चोक ,बस स्टैंड,सारंगपुर चौराहे पर करतब दिखाए । 6.30 बजे विजयदशमी ,अखाड़े का चल समारोह दशहरे मैदान पर पहुचा जहां पर अखाड़ों के उस्ताज, हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष,सहित पुलिस प्रशासन का स्वागत किया तत् पश्चात श्री राम ,लक्ष्मण रथ पर सवार हो कर रावण के पुतले पर बाण छोड़ा व रावण का दहन हुआ । इस बार नगर में 32 फीट के रावण का दहन आर्कषक आतिशबाजीयो के बीच हुआ । रावण दहन देखने संडावता सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से ग्रामीण जन पहुचे।वही सुरक्षा की दृष्टि से संडावता चौकी प्रभारी काशीराम मीणा, प्रधान आरक्षक सी एम बघेल सहित अन्य स्टाफ के साथ सक्रिय रहे