द्वारा-दिनेश जमींदार पत्रकार जीरापुर* *नगर की गोकुलधाम कालोनी में नगर परिषद द्वारा सफाई कर्मी कि परमानेंट व्यवस्था नहीं* *कालोनी निवासी महिला ने सोशल मीडिया के माध्यम से सफाई व्यवस्था को उजागर किया*
*
जीरापुर(सं.):- शासन द्वारा लगातार स्वच्छता अभियान के माध्यम से साफ-सफाई के प्रति अपनी जागरूकता दिखाई जा रही लेकिन देखने में यह आता है कि नगर के कई स्थानों पर नालियों में कचरा भरा रहता है जो आमबात है।
जिससे लगता है कि स्वच्छता अभियान मात्र औपचारिकता के रूप में है।
हाल ही में नगर की गोकुलधाम कॉलोनी निवासी एक महिला द्वारा नाली एवं सफाई को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी व्यथा लिखी गई।
लेकिन समस्या ज्यों कि त्यों बनी हुई है उक्त महिला द्वारा सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट में लिखा कि गोकुलधाम कॉलोनी में सफाई कर्मी नहीं आता है सुबह-सुबह 1 घंटे सभी लेडीज अपने घर के सामने की साफ सफाई और नाली साफ करती है।
कई बार नगर पालिका में आवेदन देकर निवेदन किया लेकिन 15 दिन कोई सफाई कर्मी आए और फिर बंद हो जाते हैं।
चुनाव के पूर्व कॉलोनी वासियों ने बोला कि चुनाव तक चलेगी सफाई तो उन्होंने बोला कि नहीं हमेशा चलेगी लेकिन चुनाव के बाद सफाई बंद हो गई।
लगभग 5 साल में सिर्फ दो बार सफाई कर्मी जब चुनाव रहा तब आए ।
दीपावली जैसे त्योहार के समय भी सफाई कर्मी नहीं आते हैं।
नगर परिषद को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
एवं कॉलोनी की उक्त महिला ने नगर परिषद से नियमित सफाई की अपेक्षा करते हुए परमानेंट सफाई कर्मी नियुक्त करने की मांग भी की।