दीपावली के अवसर पर जिला पुलिस टीम ने दिया धनतेरस का उपहार, गुम हुए मोबाइल पुनः पाकर आवेदकों के चेहरों पर लौटी मुस्कान* *करीब 30 लाख 75 हजार कीमती 251 मोबाइल उनके मालिकों को लौटाए गए*
*
*गुम हुए मोबाइल पाकर प्रफुल्लित लोगों ने पुलिस कप्तान का आभार जताया, सायबर टीम के अथक प्रयासों के फलस्वरूप मिली सफलता*
जहां एक ओर जिले में अपराधों पर नियंत्रण हेतु लगातार कवायद जारी है वहीं अपराधियों की धरपकड़ में भी पुलिस टीम के प्रयास कम नहीं है इसके साथ ही जिले के कई थाना क्षेत्रों से मोबाइल गुमने की सूचनाएं प्राप्त होने पर भी हर संभव प्रयास कर गुम हुए मोबाइल को तलाश कर उनके मालिकों को लौटाए जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि जिले की साइबर सेल टीम द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों से मोबाइल घूमने की सूचना मिलने पर आवेदन पत्र प्राप्त किए जा कर उन्हें तलाश करने के प्रयास किए जा रहे है इसी कड़ी में आज पुलिस कंट्रोल रूम राजगढ़ में करीब 30 लाख 75 हजार रूपए के गुम हुए 251 मोबाइल तलाश किए जाकर उनके मालिकों को दिए गए।
मोबाइल प्राप्त करने कार्यालय में उपस्थित हुए मोबाइल धारक गणों से जिला पुलिस कप्तान स्वयं रूबरू हुए और उन्हें मोबाइल वितरित किए, मोबाइल प्राप्त करने वाले आवेदकों ने पुलिस की इस अनुकरणीय कार्यवाही पर पुलिस टीम की ह्रदय से सराहना की।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में प्रभारी साइबर सेल उप निरीक्षक जितेन्द्र अजनारे ,प्रआर 42 कुलदीप कुंभकार , प्रआर 252 शशांक यादव, आर 842 पवन मीणा,आर 1014 सुमित,मआर 493 रश्मि शर्मा,आर 326 हितेश यादव,आर 1023 अशोक राहोरिया,आर 743 अंतिम सोलंकी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।