आज राजगढ में नेवज समग्र विकास समिति तत्वाधान में बैकुंठ चतुर्दशी पर लगातार 16 वर्षो से सायं सूर्यास्त के समय नेवज नदी के घाट पर नेवज मैया में आटे के बने दीपक से जलशायो की आरती करके आटे से बने दीपको का दीपदान करके जल में प्रवाहित किया, साथ ही नेवज मैया को सुहाग साम्रगी चूनर, बिछुड़ी अर्पण की,,,

साथ ही नेवज समग्र विकास समिति ने सभी संकल्प दिलाया कि सभी इसका भी ध्यान रखे की अपने जलाशय प्रदूषित नही हो साथ ही जलीय जीवों के लिए हानिकारक नदी, तालाब, कुआं में प्लास्टिक की पन्नी या हानिकारक केमिकल नही डाले,,,,

इसी क्रम में राजगढ़ में भी सभी घाटों पर बैकुंठ चतुर्दर्शी पर अपने घर से आटे के दीपकों से नागरिको द्वारा नेवज नदी में दीपदान और नेवज आरती की किया,,,,,

इस अवसर पर श्री बमबम महाराज, पूर्व विधायक श्री रघुनंदन शर्मा, आयोजक नेवज समग्र विकास समिति के अध्यक्ष श्री साकेत शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री दीपेंद्र सिंह चौहान, जिला महामंत्री भाजपा श्री अमित शर्मा, श्री दिनेश नागर, श्री गोपाल विजयवर्गीय, श्री मथुरालाल जाकोडिया, श्रीबप्रहाद सिंह पंवार, श्री दारासिंह जाट, श्री भावना आरके दुबे, श्री भागवत सोनी, श्री पुष्पा सोनी, श्री योगेश मेवाडे, श्रीमती सीमा सक्सेना, श्री ब्रजमोहन गौड़, श्री जगदीश दास, श्री सुरेश बनावडे सहित बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी जनता उपस्थित होकर दीपदान और नेवज आरती की,,,,