थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा अंजनी लाल हनुमान मंदिर में हुई नकबजनी के आरोपियों को गिरफतार कर आरोपियों से चोरी गये आभूषण किये जप्त ।
राजगढ़ जिले मे पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य मिश्रा (भापुसे) के आदेशानुसार अपराधों की रोकथाम हेतु चलाई जा रही मुहिम के तहत अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आलोक शर्मा के निर्देशन में एवं एस.डी.ओ.पी. महोदय राजगढ श्री दिनेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में अंजनी लाल मंदिर में नकबजनी करने वालें आरोपीयो के विरुद्ध कार्यवाही करने में मिली सफलता।
दिनांक 25/11/24 को फरियादी प्रेम नारायण पिता जगन्नाथ बैरागी उम्र 69 निवासी शिव प्रताप नगर राजगढ़ द्वारा रिपोर्ट किया अंजलि लाल मंदिर बायपास रोड खिलचीपुर नाका का पुजारी हूं। 24/11/24 को रात्रि करीब 9:30 बजे से सुबह 5:30 बजे के बीच कोई अज्ञात चोर द्वारा शिवालय के तरफ के कांच को तोड़कर अंदर प्रवेश कर पार्वती माता का श्रृंगार जिसमें पुराने इस्तेमाल दो हार चांदी के कान के कुंडल नथ सभी में सोने की पॉलिश है एवं शीतला माता के पुराने इस्तेमाल दो हार चांदी के नथ जिनमें भी सोने की पॉलिश है।कुल कीमती 25000 रुपए अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गए है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 613/24 धारा 331,(4)/305(d) BNS कायम कर विवेचना में लिया गया।
मामला गंभीर प्रकृति का होने से पुलिस अधीक्षक राजगढ़ ने विशेष टीम का गठन किया गया। घटनास्थल पर फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ एवं डॉग्स स्क्वाड को बुलाया गया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी महोदय द्वारा तत्काल घटनास्थल पहुंचकर टीम को उचित दिशा निर्देश दिए ।
टीम द्वारा अंजनी लाल मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरा व कस्बा राजगढ़ में लगे लगभग 100 सीसीटीवी कैमरा की रिकॉर्डिग को खंगाला, आरोपीगण शातिर प्रवृत्ति के होने से आरोपीगणो द्वारा अंजनी लाल मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे से बचने के लिए मंदिर में लगे आरती के बैनरो की आड़ लेकर घटना को अंजाम दिया गया। तकनीकी टीम द्वारा घटना से संबंधित साक्ष्यों को बारिकी से अवलोकन कर प्राप्त जानकारी एकत्रित कर मूखबिरो से जानकारी प्राप्त कर आरोपीगणों की पहचान की गई।
दिनांक 27.11.24 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि दोनों आरोपीगण कोटरा कराड बगा रोड पर है टीम द्वारा दबिश देकर दोनों आरोपीगण को घेराबंदी कर पकड़ा एवं पुछताछ करने पर द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया आरोपीगणों से मेमोरेंडम के आधार पर चार हार एक नथ एक कुण्डल कुल कीमती 25 000 रूपये को जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है
सराहनीय योगदान - उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक वीरसिंह ठाकुर, थाना प्रभारी भोजपुर उनि रजनीश सिरोठिया , थाना प्रभारी खिलचीपुर उनि विवेक शर्मा, थाना प्रभारी सुठालिया उनि प्रवीण जाट, सउनि नरेश मीना, प्रआर. 355 वीरेन्द्र यादव, आर. 520 ललित तोमर, प्रआर. 625 राजेन्द्र मीना, आर. 736 इंद्रपाल, प्रआर. 621 लाखन मीना, आर भैरुसिंह थाना खिलचीपुर एवं सायबर सेल राजगढ़ से उनि जितेन्द्र अजनारे ,प्रआर 42 कुलदीप, आर शुभम मीना, आर 1023 अशोक राहोरिया की अहम भूमिका रही।