लीमाचौहान पुलिस ने हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार*

पुलिस अधीक्षक महोदय ***श्रीमान *अमित कुमार तोलानी** (भा.पु.से.)** के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान आलोक शर्मा एवं एसडीओपी सारंगपुर श्री अरविंद सिंह के मार्गदर्शन में थाना लीमाचौहान पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को गिरफ्तार* करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की।
###
*घटना का संक्षिप्त विवरण* दिनांक 03.06.2025 कार्यवाहक प्रआर 659 दिवाकर वर्मा को जरिये फोन सूचना दी कि ग्राम पाडल्यामाता में सावित्रा बाई को उसके पति कमल वर्मा ने चाकू से मारकर घायल कर दिया है जिसे नाक, कान, छाती पर चोट लगकर खून निकल रहा है जिसे अधिक चोट होने से प्राथमिक उपचार वास्ते शासकीय अस्पताल सारंगपुर रवाना किया बाद रवाना होकर शासकीय अस्पताल सारंगपुर पहुंचा जहां सूचनाकर्ता सावित्रा बाई के बताये अनुसार अप.क्र. 00/2025 धारा 85, 109 B.N.S. की आरोपी कमल वर्मा निवासी इन्द्रा आवास कालोनी ग्राम पाडल्यामाता के विरूद्ध पाया जाने से देहाती नालसी लेखबद्ध की ।
*असल अपराध क्र. 142/25, धारा 85, 109 B.N.S.* के तहत प्रकरण दर्ज कर त्वरित कार्रवाई हेतु थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई।
*अपराध विवेचना व गिरफ्तार आरोपी :-* अपराध विवेचना मे घटना का नक्शा मौका तैयार कर साक्षीयो के कथन लेखबध्द किये व आरोपी घटना दिनांक से फरार होने से आरोपी की तलाश अलग अलग स्थान पर की जो दिनांक 23.06.25 को आरोपी कमल वर्मा पिता छीतुजी वर्मा उम्र 37 वर्ष, निवासी ग्राम पाडल्यामाता को हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार किया गया तत्काल *गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।*
गिरफ्तार आरोपी का नाम:- कमल वर्मा पिता छीतुजी वर्मा उम्र 37 वर्ष, निवासी ग्राम पाडल्यामाता
### *पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका*
इस महत्वपूर्ण एवं त्वरित कार्रवाई में *थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अनिल राहोरिया* के नेतृत्व में *, सउनि अनिल सिंसोदिया,सउनि गोपाल सिंह पटेल, प्रआर.659 दिवाकर वर्मा, प्रआर. 226 अमित रघुवंशी,, सायबर सेल राजगढ़ से प्रभारी उनि विवेक शर्मा,आर अशोक ,आर अंतिम की विशेष भूमिका रही।
थाना लीमाचौहान पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से अपराधियों में *कानून का भय व्याप्त हुआ है* तथा आमजन में पुलिस प्रशासन के प्रति *विश्वास एवं सुरक्षा की भावना और अधिक मजबूत हुई है।*