*
सावन के पावन मास में सर्व दुखी एवं अशांत आत्माओं को सुख शांति का दान देने के लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय राजगढ़ द्वारा शिव वरदान भवन ,भंवर कॉलोनी में पूरे जिले की ब्रह्मा कुमारीज से जुड़ी माताओं की विशेष योग तपस्या का कार्यक्रम रखा। कार्यक्रम का उद्घाटन ब्रह्माकुमारीज जिला प्रभारी बीके मधु दीदी,ब्यावरा सेवाकेंद्र संचालिका बीके लक्ष्मी दीदी,जीरापुर सेवाकेंद्र संचालिका बीके नम्रता दीदी और खिलचीपुर सेवाकेंद्र संचालिका बीके नीलू दीदी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। 
वर्तमान समय समाज में व्याप्त नकारात्मकता दिन प्रतिदिन ओर बढ़ती जा रही है, मानव मन में ईर्ष्या नफ़रत आदि दुर्भाव के कारण संबंधों में दूरियां बढ़ती जा रही हैं, मन को परमात्मा में लगाकर निर्मल बनाने एवं संबंधों में मधुरता लाने के उ‌द्देश्य से इस योग साधना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बीके मधु दीदी  द्वारा देह भान से ऊपर उठ आत्मिक स्मृति पक्की कर कर्म और योग में बैलेंस रखने की व भगवान को सच्चा दोस्त बना करके हर एक परिस्थिति में निश्चिंत रह उमंग उत्साह में रहने की विभिन्न विधियां बताई। साथ ही बताया कि हमे हर वक्त संतुष्ट रहना है और हरेक आत्मा के प्रति शुभभावना,शुभकामना रखनी है क्योंकि परमात्मा शिव अभी अवतरित होकर विश्व बंधुत्व का श्रेष्ठ कार्य कर रहे है। तत्पश्चात मित्रता दिवस भी मनाया  एवं भगवान को सच्चा मित्र बनाने और उनसे मदद प्राप्त करने के ऊपर सुंदर नाटिका भी प्रस्तुत की गई।विशेष योग तपस्या द्वारा शांति के प्रकंपन पूरे वातावरण में फैलाए।आध्यात्मिक गेम्स द्वारा सभी का उमंग उत्साह बढ़ाया गया।और फिर सभी को टोली खिलाकर विदा किया।