*गांव में बनाई सर्वसुविधा के साथ पंचायत भवन,जल्द ही होगा लोकार्पण*

होकम प्रजापति मंडावर Mob 8085909085
राजगढ जिले के नरसिंहगढ़ जनपद पंचायत के तहत आने वाली ग्राम पंचायत माना के सरपंच अरविंद कलमोदिया ने सरपंच बनते ही गांव को स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित करने में जुट गए,आपको बता दे की गांव में पहले पंचायत भवन इतना खंडर था की छत पर बरसाती लगाना पड़ती थी,इधर सरपंच अरविंद कलमोदिया ओर सचिव अनिल शर्मा ने निर्णय लिया की चाहे कुछ भी करना पड़े लेकिन सबसे पहले पंचायत भवन बनाना हैं,ओर यही लक्ष्य से अधिकारियों से चर्चा कर गांव में छ माह पूर्व ही पंचायत का निर्माण शुरू कर दिया और आज बेहतर और मॉडल के रूप में पंचायत भवन बनाकर तैयार कर दिया,जिसमे सर्वसुविधा के साथ कई अन्य जरूरत के साथ सुसज्जित किया जा रहा हैं,ताकि राजगढ जिले के अधिकारियों के साथ प्रदेश के अधिकारी भी पंचायत भवन को आकार देखे,

*पंचायत भवन में ये काम किया ओर भी करना हैं*
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत माना के इस भवन में सरपंच सचिव के ऑफिस के साथ साथ सरपंच कक्ष,सचिव कक्ष के साथ साथ रोजगार सहायक सचिव कछ,ओर गांव के पटेल के लिए कक्ष,पटवारी कक्ष,चौकीदार कक्ष भी बनाया गया,जिसमे सभी के नंबर भी लिखा गया,ताकि गांव किसी भी व्यक्ति को जिसकी जरूरत पड़े वो फोन लगा सकते हैं या फिर पंचायत में आकर मिल सकते हैं,इसके साथ ही लेट बाथरूम के साथ किचन भी बनाया गया,ओर मीटिंग हाल भी तैयार किया ,जिसमे समय समय पर ग्रामीण लोग और अधिकारी मीटिंग कर सकते हैं,साथ ही रात्रि विश्राम के लिए बेड भी लगाए गए हैं,ताकि कभी भी कोई कर्मचारी या फिर अधिकारी रात्रि विश्राम कर सकते हैं,इस पंचायत भवन का लोकार्पण जल्द ही राजगढ जिले के अधिकारियों ओर जनप्रतिनिधियों के हाथो से फीता कटवाकर किया जाएगा,जिसके लिए रूपरेखा बनाई जा रही हैं,

*इनका कहना हैं*
मेरा एक ही सपना था की में गांव को सुंदर और स्वच्छ बनाऊंगा,ओर स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित करूंगा,जो अब शुर कर दिया हैं ये गांव का विकास मेरे गांव की जनता के साथ और वरिष्ट नागरिकों के साथ मिलकर गांव को विकसित करेंगे,साथ ही आगामी दिनों में मुख्यद्वार निर्माण और गांव में सीसी टीवी कैमरे लगाने की रूपरेखा भी बन रही हैं,इसके साथ ही गांव अन्य जनकल्याणकारी योजना का लाभ तो ग्रामीणों को देंगे ही ,इसके अलावा कई निर्माण ऐसे करेंगे जो नगर परिषद और बड़े बड़े शहरों में देखते हैं,

*अरविन्द कलमोदिया*
*सरपंच ग्राम पंचायत माना*