*मध्य प्रदेश शासकीय शिक्षक संगठन जिला राजगढ़ द्वारा राजगढ़ जिले के अध्यापक/ शिक्षक संवर्ग की लंबित मांगो के निराकरण हेतु ज्ञापन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय राजगढ़ में जिला अध्यक्ष भगवान सिंह राणावत एवं कार्यकारी संभागीय अध्यक्ष कमल सिंह चौहान के नेतृत्व में जिला क्रीडा अधिकारी महेंद्र सिंह परमार को सौपा गया मध्य प्रदेश शासन के द्वारा चार माह पूर्व आदेश जारी होने के उपरांत भी राजगढ़ जिले में अभी  तक 12 वर्ष और 24 वर्ष पूर्ण होने पर भी प्रथम एवं द्वितीय क्रमन्नति आदेश जारी नहीं हुए हैं संगठन द्वारा शीघ्र आदेश जारी करवाने की मांग की गई है साथ ही विगत वर्ष में बड़े चार प्रतिशत महंगाई भत्ते की राशि की तीन किस्तों का भुगतान जिले में नहीं किया गया है जिनका अति शीघ्र भुगतान किया जावे इस मौके पर जिला संगठन मंत्री नितिज्ञा  शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष मनोज शर्मा, ब्लॉक उपाध्यक्ष रोडू लाल वर्मा,  भगवान सिंह परमार ,जन शिक्षक गिरिराज भलवाला, कमलेश भिलाला, जगन्नाथ तंवर ,श्यामलाल दांगी, आदि उपस्थित रहे।*