परीक्षा में नकल रोकने सतत रहेगी निगरानी निरीक्षण के लिए अधिकारी तैनात

राजगढ़
हाईस्कूल की परीक्षाएँ 05 फरवरी एवं हायर सेकेण्डरी की परीक्षाएँ 06 से प्रारम्भ हो रही है । परीक्षा के दौरान नकल प्रवृत्ति रोकने एवं उसमें सहयोग देने वाले असामाजिक तत्वों की रोकथाम के लिए अन्य विभागों के अधिकारियों को भी तैनात किया गया है ।
कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित द्वारा जारी आदेशानुसार कार्यपालन यंत्री जल संसाधन मोहनपुराडेम ब्लॉक ब्यावरा अंतर्गत शा०उ.मा.वि.मलावर, शा०बालक उ.मा.वि.सुठालिया, शा०कन्या उ.मा.वि.सुठालिया, शा०उ.मा.वि. गांगाहोनी का निरीक्षण करेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शा०उत्कृष्ट उ.मा.वि.ब्यावरा, शा०कन्या उ.मा.वि. ब्यावरा, शा०हाईस्कूल राजगढ़ रोड ब्यावरा, शा०मॉडल उ.मा.वि.ब्यावरा, अशा० मानस उ.मा.वि.ब्यावरा, अशा०सरस्वती शिशु मंदिर ब्यावरा, अशा०सिस्टर निवेदिता ब्यावरा
का निरीक्षण करेंगे।
जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग राजगढ़ ब्लॉक खिलचीपुर अंतर्गत शा०उ.मा.वि.पपडेल, शा०उ.मा.वि. भोजपुर का निरीक्षण करेंगे। उप संचालक कृषि विभाग जिला राजगढ़ शा०उत्कृष्ट उ.मा.वि.खिलचीपुर, शा०कन्या उ.मा.वि. खिलचीपुर, शा०मॉडल उ.मा.वि. खिलचीपुर का निरीक्षण करेंगे। उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग राजगढ़, शा०बालक उ.मा.वि. छापीहेड़ा, शा०कन्या उमावि छापीहेडा, शा०उ.मा.वि.मोहन, अशा०सरस्वती शिशु मंदिर छापीहेडा का निरीक्षण करेंगे। जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम जिला राजगढ़ शा०उ.मा.वि.करेडी, शा०उ.मा.वि.कालीपीठ का निरीक्षण करेंगे। महाप्रबंधक जल निगम राजगढ़, शा०उत्कृष्ट उ.मा.वि.राजगढ शा०कन्या उ.मा.वि.राजगढ, अशा०सरस्वती शिशु मंदिर राजगढ का निरीक्षण करेंगे।
साथ ही सी.ई. एवं परियोजना संचालक मोहनपुरा-कुण्डालिया ब्लॉक सारंगपुर अंतर्गत शा०उ.मा.वि.पाडल्यामाताजी, शा०उमावि. लीमाचौहान का निरीक्षण करेंगे। कार्यपालन यंत्री पी.आई.यू राजगढ़ ब्लॉक सारंगपुर अंतर्गत शा०कन्या उ.मा.वि. सांरगपुर, शा०उत्कृष्ट उ.मा.वि. सांरगपुर, शा०मॉडल उ.मा.वि. सांरगपुर का निरीक्षण करेंगे। अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग सारंगपुर शा०कन्या उ.मा.वि.पचोर, शा०गांधी बालक उ.मा.वि.पचोर, राजगढ़ शा० उ. मा. वि. करनवास का निरीक्षण करेंगे।
महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र ब्लाक राजगढ़ अंतर्गत शा०बालक उ.मा.वि. खुजनेर, शा०कन्या उ.मा.वि.खुजनेर, शा०उ.मा.वि. सण्डावता का निरीक्षण करेंगे। उप संचालक उद्यानिकी विभाग राजगढ़ ब्लाक सारंगपुरअंतर्गत शा०उ.मा.वि. उदनखेंडी, शा०उ.मा.वि.पडाना, शा०उ.मा.वि. धामन्दा का निरीक्षण करेंगे। महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना राजगढ़ ब्लाक जीरापुर अंतर्गत शा०उत्कृष्ट उ.मा.वि.जीरापुर, शा०कन्या उमावि जीरापुर, शा०मॉडल उमावि.जीरापुर, अशा० विजया कान्वेन्ट जीरापुर, अशा०रॉयल हाईट् स्कूल जीरापुर का निरीक्षण करेंगे।
कार्यापालन यंत्री लोक निर्माण विभाग राजगढ शा० उ.मा.वि. माचलपुर, शा०कन्या हाईस्कूल माचलपुर, अशा० सरस्वती शिशु मंदिर माचलपुर का निरीक्षण करेंगे। कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा राजगढ़ ब्लॉक नरसिंहगढ़ अंतर्गत शा०कन्या उ.मा.वि. नरसिंहगढ शा०उ.मा.वि. लखनवास, शा० मॉडल उ.मा.वि. नरसिंहगढ, अशा०सरस्वती शिशु मंदिर नरसिंहगढ़, अशा०हिन्द कान्वेन्ट नरसिंहगढ़ का निरीक्षण करेंगे। कार्यपालन यंत्री लोक स्वा० यात्रिकीं राजगढ, शा०उ.मा.वि. कुरावर, अशा०आदर्श पब्लिक कुरावर, शा०उमावि. झाडला, शा०उमावि जामोन्या गोपचौहान का निरीक्षण करेंगे।
अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग नरसिंहगढ़ शा०उ.मा.वि.बोडा, शा०कन्या हाईस्कूल बोडा, शा०उ.मा.वि. मण्डावर का निरीक्षण करेंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास राजगढ़ तहसील नरसिंहगढ़ अंतर्गत शा०उ.मा.वि.इकलेरा, शा०उ.मा.वि.तलेन, शा०कन्या हाईस्कूल तलेन, अशा०सरस्वती शिशु मंदिर तलेन का निरीक्षण करेंगे।
उपरोक्त अधिकारी (निरीक्षण दल) परीक्षा दिवसों में परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया जाना सुनिश्चित करेंगे।
. ..