राजगढ 
अनुविभागीय राजस्व अधिकारी सारंगपुर श्री संजय उपाध्याय ने हल्का नं 2 देवलीमानखाल्सा में पदस्थ पटवारी श्री दुलेसिंह भिलाला को नामांतरण कार्य में लापरवाही करने एवं आवेदक से रूपये की मांग करने के आरोप में निलंबित करने के आदेश दिए हैं। निलंबित अवधि में उक्त कर्मचारी का मुख्‍यालय टप्पा तहसील कार्यालय तलेन नियत किया गया है।