*
राजगढ जिले में कई क्षेत्र ऐसे हैं जंहा बड़ली और पत्थर वाली भूमि हैं ओर पौधे बहुत कम देखने को मिलेंगे ,लेकिन कुछ जिम्मेदार लोगो ओर पर्यावरण प्रेमी अपनी मेहनत भी करते नजर आते हैं,इधर जिला ही परिणाम देखने को मिला हैं आपको बता दे की नरसिंहगढ़ ब्लॉक के तहत आने वाले शासकीय हाई स्कूल खानपुरा में भी स्कूल भवन बड़ली पर बना हुआ हैं जिसमे भी लाल मुरम और पत्थर हैं,इधर परिसर में ग्राम पंचायत सरपंच प्रह्लाद सिंह दांगी द्वारा बाउंड्रीवॉल निर्माण कर परिसर को एक सामान कर दिया हैं जो आगामी दिनों एक गार्डन का रूप धारण करेगा,इसी के चलते स्कूल के अतिथि शिक्षक अनिल पाटीदार और जितेंद्र प्रजापति भी कम नही पड़ रहे हैं,आपको बता दे की पर्यावरण को देखते इस परिसर में प्रतिदिन नए नए पौधे लगाते रहते हैं और फूलदार,फल दार के साथ हरी सब्जी के पौधे लगाते रहते हैं साथ ही बड़ली वाले इस परिसर में गर्मी के इन दिनों भी घांस उगने लग गई हैं जो आगामी दिनो में एक शानदार गार्डन जैसा दिखाई देगा,इधर परिसर को देख जो भी लोग आते हैं खुस हो जाते हैं ओर विद्यालय परिवार की तारीफ़ करने लग जाता हैं,इसी के चलते विद्यालय के प्राचार्य बी एस परमार ने शिक्षको का मान बड़ाने के उद्देश से और अन्य सभी शासकीय स्कूलों के शिक्षको को जागरूकता का संदेश देते हुए बताया की आप भी अपने अपने विद्यालय परिसर इस प्रकार से मेहनत कर परिसर को बेहतर बना सकते हैं ओर जो अच्छा का काम करते हैं उनका मान सम्मान भी करना चाइए,इधर विद्यालय परिसर में शनिवार को प्राचार्य बी एस परमार ने अतिथि शिक्षक अनिल पाटीदार और जितेंद्र प्रजापति का पुष्प माला एवं शील्ड भेंट कर सम्मान किया,इधर विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने भी बधाई दी हैं।