*
*होकम प्रजापति मंडावर*
राजगढ जिले के जामोनिया गोप चौहान में उद्यानिकी एवं 'खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा नरसिंहगढ़ ब्लॉक के ग्राम जामोनिया गोप चौहान में कच्ची घानी का हुआ लोकार्पण आपको बता दे की  प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन PMFME योजना के तहत ग्राम जामोनिया गोप चौहान में राम सहाय मंडलोई ने मंडलोई ऑयल मील एवं फुड्स उत्पाद हेतु कच्ची घानी का निर्माण किया है जिसमे लगभग 20 लोगो को रोजगार मिलेगा,वही शुक्रवार को विधिविधान के साथ लोकार्पण किया गया,आपको बता दे की मध्यप्रदेश शासन के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा,नरसिंहगढ़ विधायक मोहन शर्मा और कालापीपल विधायक चंद्रवंशी द्वारा विधि विधान के साथ फीता काटकर और पूजा अर्चना कर फैक्ट्री का शुभारंभ किया गया,
आपको बता दे की इस फैक्ट्री में कच्ची घाणी में तेल सरसो तेल, मुंगफली तेल, नारियल तेल,बादाम तेल बनाने का कार्य किया जाएगा,साथी ही इस कच्ची घानी में पूर्णता शुद्धता और पारदर्शिता के साथ तेल निकाला जाएगा,को राजगढ जिले के ग्रामीणों के लिए काफी फायदे मंद रहेगा,इस मौके पर जनपद CEO राजीव मिश्रा,SDO संजीव वर्मा,तहसीलदार आकाश शर्मा, ओर कुरावर थाना प्रभारी मेहताब सिंह ठाकुर, उधान विभाग के डिप्टी डायरेक्टर के.एस.गुर्जर नरसिंहगढ़ ब्लॉक प्रभारी मुकेश गौर ओर संबंधित बैंक के अधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी गण मौजुद थे,
वही इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि गणों के साथ ग्रामीण लोग मौजुद थे,वही कार्यक्रम में पधारे हुए सभी जनप्रतिनिधि गणों का संचालक राम सहाय मंडलोई और सरपंच फूलसिंह मंडलोई की टीम द्वारा साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया,इस मौके परलक्ष्मीनारायण मंडलोई, द्वारका प्रसाद मंडलोई, अनोखी लाल मंडलोई, भगवान सिंह मंडलोई, सीताराम मंडलोई ,दिगपाल मंडलोई, विकास मंडलोई, गंगा प्रसाद चौधरी, पटेल रमेशचंद जी डॉ दिनेश , संगोई, महेश मुकाती, राधेश्याम मंडलोई , सुभाष मंडलोई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग मोजूद थे