जीरापुर पुलिस ने दो दिवस मे दो नाबालिक बालिकाओ को दस्तयाब कर अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल*
*
राजगढ़ जिले मे पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार नाबालिक एवं गुमशुदा बालक बालिकाओं की दस्तयाबी एवं आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिये जिले में चलाये जा रहे लगातार अभियान के तहत अति. पुलिस अधीक्षक श्री आलोक शर्मा के निर्देशन में एवं एस.डी.ओ.पी. खिलचीपुर श्री आनन्द राय के मार्गदर्शन में जिले में जारी अभियान के तहत थाना जीरापुर की पुलिस टीम ने अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है । कुशल मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी जीरापुर निरीक्षक प्रदीप गोलिया व उनकी टीम ने श्रीमान पुलिस अधीक्षक राजगढ़ द्वारा चलाये गये नाबालिग बच्चो/अपह्रता के दस्तयाबी के अभियान के तहत बड़ी कार्यवाही की गई है । विदित रहे कि दिनांक 19.07.2024 को नाबालिक अपने निवास आवास कालोनी जीरापुर से कही चली गई जिसकी तलाश करने पर भी कोई पता नही चला कोई अज्ञात व्यक्ति छात्रा को बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है उक्त रिपोर्ट अपराध क्रमांक 220/24 धारा–137(2) बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया तथा दिनांक 23.07.2024 को नाबालिक अपने निवास मूंदडा कालोनी जीरापुर से कही चली गई । उक्त रिपोर्ट अपराध क्रमांक 224/24 धारा–137(2) बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । इसी तारतम्य में थाना प्रभारी जीरापुर ने सउनि सुनील कुशवाह ,सउनि प्रकाश भिलाला के नेतृत्व में अपहर्ता की दस्तयावी एवं आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई । वहीं टीम ने प्रकरण में तत्परता एवं संवेदनशीलता पूर्वक कार्यवाही कर दिनांक 28.07.2024 को उक्त दोनो अपर्हताओ को प्रथक प्रथक दस्तयाब किया गया व अपहर्ता से पूछताछ कर कथन लेख किये गये जिस पर से प्रकरण में अन्य वांछित धाराओं का इजाफा किया गया है तथा अपराध क्रमांक 224/2024 धारा 137(2) बीएनएस इजाफा 87 बीएनएस, धारा 16/17 पॉस्को एक्ट मे आरोपी रोहित पिता प्रदीप राठौर उम्र 22 साल निवासी कबीर मार्ग धार थाना कोतवाली जिला धार मध्य प्रदेश की गिरफ्तारी की जाकर आरोपी को माननीय न्यायालय जीरापुर पेश किया गया ।
नोट- उक्त कार्यवाही में एसएचओ निरीक्षक प्रदीप कुमार गोलिया,सउनि मन्नुलाल,सउनि सुनील कुशवाह ,सउनि प्रकाश भिलाला ,मप्रआर.832 ममता दांगी,आर.716 रवि ,आर.237 गणेश,मआर.951 अर्चना राय एवं सायबर सेल राजगढ़ से की विशेष भूमिका एवं सराहनीय योगदान रहा है।