तलेन                           
                 जिले में चलाए जा रहे  अभियान के तहत अपहृत बालक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आदित्य मिश्रा (भा.पु.से) के  मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक शर्मा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सारंगपुर श्री अरविन्द सिंह  के निर्देशन में अपह्त बालिका को आरोपी के कब्जे से दस्तयाब किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।
               दिनांक 02.08.24 को थाना तलेन में फरियादी ने उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि उसकी नाबालिक नातिन दिनांक 31.07.24  की रात्रि मे घर से बिना बताये कही चली गई फरियादी द्वारा किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसकी नातिन को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने की शंका जाहिर की थी । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना तलेन में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 122/24 धारा 137(2) बीएनएस के तहत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया ।  
                संपूर्ण मामले व घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक राजगढ़ द्वारा अपहृता की दस्तयाबी हेतु थाना प्रभारी तलेन को टीम का गठन कर शीघ्र ही बालिका की दस्तयावी हेतु निर्देशित किया गया, वहीं पुलिस टीम द्वारा नाबालिक बालिका की तलाश करना शुरू की, दिनांक 05.08.24 को उक्त बालिका को ग्राम उण्डई , शुजालपुर जिला शाजापुर से आरोपी रिन्कू जाटव पिता रामचरण जाटव उम्र 30 साल निवासी ग्राम बमौरी के कब्जे से दस्तयाव किया गया। बालिका से पूछताछ कर कथन लिये जिसके बताये कथनो के आधार पर प्रकरण में धारा 87,64(2)(ड) बीएनएस 5/6 पाक्सो एक्ट का इजाफा कर आरोपी रिन्कू जाटव पिता रामचरण जाटव उम्र 30 साल निवासी ग्राम बमौरी को गिरफ्तार किया गया । 
                उक्तम सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी तलेन निरी.रामवीर सिंह परिहार,उनि बनेसिंह भिलाला, सउनि प्रदीप शर्मा, आर. 195 संजय चौहान एवं  म.आर 899 पूजा सिसोदिया  की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।