स्काउट गाइड अलंकरण समारोह का आयोजन
आज पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय राजगढ़ में भारत स्काउट गाइड के नव प्रवेशित स्काउट गाइड का अलंकरण समारोह का संपन्न हुआ l कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रारंभ कार्यवाहक प्राचार्य राजेश मीणा और प्रधान अध्यापक राजेश चौधरी का स्कार्फ प ह ना कर स्वागत किया गया l श्री मीणा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों स्काउट गाइड के माध्यम से एक अच्छे नागरिक बनकर देश सेवा करने हेतु प्रेरित किया lकार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को स्काउट गाइड प्रतिज्ञा दिलवाई गई l स्काउट गाइड प्रभारी योगेश शर्मा ने बताया कि 10 वर्ष से अधिक आयु के छात्र स्काउट गाइड यूनिट में ज्वाइन करते हैं l उसके बाद प्रथम परीक्षण के उपरांत विद्यार्थियों का विधिवत अलंकरण समारोह आयोजित किया जाता है l इसके उपरांत स्काउट गाइड विभिन्न स्तर के दक्षताएं प्राप्त कर राज्य व स्काउट गाइड राष्ट्रपति पुरस्कार तक प्राप्त कर सकते हैं l श्री शर्मा यह भी बताया कि विद्यालय से पिछले वर्ष तीन स्काउट को राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है l कार्यक्रम के दौरान गाइड प्रभारी श्रीमती राखी सहित स्काउट गाइड के विद्यार्थी उपस्थित रहे l