बोड़ा:- 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर गुरूवार को जिले बोड़ा  नगर परिषद कार्यालय में नगर परिषद अध्यक्ष निकिता करण जायसवाल ने सुबह 8 बजे ध्वजारोहण किया । इस दौरान वाह नगर परिषद सीएमओ रामलाल कुशवाहा , सहित समस्त पार्षद वा नगर परिषद के साथ ही नगर के गणमान्य नागरिक और पत्रकार साथी मोजूद रहे।ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान हुआ।
इसी क्रम में सामूहिक रूप से गांधी चौक पर 09 बजे नगर परिषद अध्यक्ष निकिता करण जायसवाल ने तिंरगा फहराया। इस दौरान यहां पर शासकीय हायर सेकेंडरी की शिक्षिका ने मां सरस्वती की वंदना। उसके बाद भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम राजपूत ने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के संदेश का वाचन किया। वाचन के बाद शासकीय वा अशासकीय विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों को स्व. दया सागर खंडेलवाल स्मृति द्वारा गणमान्य लोग ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल बोड़ा के वरिष्ठ शिक्षक श्याम सुंदर विश्वकर्मा ने किया और आभार व्यक्त पार्षद जितेंद्र (राजु)भिलाला ने माना।

पुलिस थाना बोड़ा में *थाना प्रभारी रामकुमार राम भगत* ने 8 बजे थाने में ध्वजारोहण कर सलामी दी ।
और स्टाफ को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

स्वतत्रंता दिवस के मौके पर 
गुरुकूल विद्या निकेतन हायर सेकेण्डरी स्कूल बोड़ा में *भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम राजपूत* ने तिरंगा फहराया। 
टप्पा कार्यालय बोड़ा में *तहसीलदार विराट अवस्थी* ने ध्वजा रोहन किया।

लाइफ लाइन एकेडमी में *संजय राठौर पत्रकार* ने ध्वजा रोहन किया।

विद्युत मंडल बोड़ा में कनिष्ठ अभियंता *धर्मेन्द्र ठाकुर (जेई)* ने ध्वजा रोहण किया।

अर्जुन कॉन्वेंट स्कूल बोड़ा में *ठा. कमल सिंह राठोड़* (पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष)ने तिरंगा फहराया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ा में *डॉ.धर्मेंद्र वामनी (मेडीकल ऑफीसर)* ने 8 बजे ध्वजा रोहन किया।