राजगढ 20 अगस्‍त, 2024

आमजन की समस्‍याओं के निराकरण के उददेश्‍य से मंगलवार को आयोजित हाने वाली जनसुनवाई में कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने आवेदकों की समस्‍याएं सुनीं एवं उनके समय-सीमा में निराकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान उन्‍होंने विभिन्‍न विभागों की जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे स्‍वयं मौजूद रहकर आवेदकों की समस्‍याएं सुने एवं उनका उचित निराकरण करें। जनसुनवाई में अधीनस्‍थ अमले को न भेजें। 

जनसुनवाई में तहसील राजगढ के ग्राम कोयला निवासी प्रेमसिंह ने बताया की उनके पुत्र की बिजली के करंट लगने से मृत्‍यु हो गई है एवं उनके जीवन यापन का संकट पैदा हो गया है। कलेक्‍टर द्वारा प्रेमसिंह को रेडक्रास से  पांच हजार रूपये की तात्‍कालिक सहायता राशि का चैक प्रदान किया। तहसील जीरापुर की ग्राम ब्राहण गांव निवासी आवेदिका बाली बाई ने कुछ लोगों द्वारा उनकी फसल को नुकसान पहुंचाने संबंधी शिकायत प्रस्‍तुत की। जिस पर तत्‍काल कार्यवाही करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। तहसील पचोर के ग्राम हालुहेडी निवासी श्री राहूल सिंह को शासकीय योजना अंतर्गत कुआं खुदाई की राशि नहीं मिलने की शिकायत पर भी आवश्‍यक कार्यवाही के लिए निर्देश दिए। जिला पंचायत के पूर्व सहायक परियोजना अधिकारी श्री बी.पी. वर्मा ने अपने वेतन निर्धारण संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किया। जिसके निराकरण हेतु विभागीय अधिकरियों को कलेक्‍टर ने निर्देश दिए। इस दौरान आवेदकों से 33 आवेदन प्राप्‍त हुए। समस्‍त आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को पाबंद किया गया। जनसुनवाई में अनु‍पस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।