यश तनिश सक्सेना का पचोर कायस्थ समाज ने किया सम्मान*
*
मंडावर के प्रतिष्ठित कायस्थ परिवार के शांति लाल सक्सेना के पुत्र राजेश सक्सेना श्रीमती नीलम सक्सैना के होनहार बालक *यश सक्सेना* का भारतीय सेना में चयन हुआ है.
पचोर कायस्थ परिवार के साथ साथ पुरे ज़िले के कायस्थ परिवार के लिऐ अत्यंत हर्ष का विषय है.. यश सक्सेना के साथ माता पिता का स्वागत सम्मान गायत्री चित्रांश स्कूल, पचोर में किया गया। स्वागत सम्मान कार्यक्रम के अतिथि प्रांतीय प्रतिनिधि नरेंद्र सक्सेना कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश सक्सेना नगर अध्यक्ष रामबाबू सक्सेना गायत्री चित्रांश स्कूल के संचालक पंकज सक्सेना तहसील अध्यक्ष जितेंद्र सक्सेना युवाअध्यक्ष अनुज सक्सेना थे। कार्यक्रम को कायस्थ महासभा पचोर नगर इकाई द्वारा आयोजित किया गया जिसमे भारतीय सेना में चयन होने पर यस सक्सेना एवं नीड में शिवधाम निवासी तनिश सक्सेना का चयन होने पर स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम को गायत्री परिवार के साधक रामबाबू,गायत्री चित्रांश स्कूल के संचालक पंकज सक्सेना जिलाध्यक्ष राकेश सक्सेना युवा इकाई के संजय सक्सेना ने संबोधित किया। कायस्थ समाज द्वारा यस सक्सेना एवं माता पिता का सम्मान भगवान चित्रगुप्त का चित्र भेंट कर साफा बांधकर अंगवत्र माला पहनाकर किया गया।इस अवसर पर नरेंद्र सक्सेना करोंदी पंकज सक्सेना राकेश सक्सेना जिलाध्यक्ष रामबाबू सक्सेना प्रमोद सक्सेना मयंक सक्सेना आशीष सक्सेना संजय सक्सेना राजेश सक्सेना ओम सक्सेना जितेंद्र सक्सेना अनुज सक्सेना तनु स्क्सेना चिंटू सक्सेना तनिश सक्सेना उत्कर्ष सक्सेना गन्नू सक्सेना समर्थ सक्सेना एवं महिला इकाई की उपस्तिथि रही। मयंक सक्सेना पवन सक्सेना ने उपस्थित चित्रांश बंधुओ को मिठाई खिला कर हर्ष व्यक्त करते हुए बच्चों के उज्वल भविष्य की कामनाएं की।