आतिशबाजी के अस्थाई लायसेंस हेतु आवेदन प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 15 अक्टूबर तक
राजगढ़ 29 सितम्बर, 2024
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा प्रतिवर्ष की भांती इस वर्ष भी दीपावली त्यौहार पर 12 नवम्बर, 2024 तक आतिशबाजी के अस्थाई लायसेंस जारी किए जाने हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 15 अक्टूबर, 2024 नियत की गई है।
आवेदन ऑन लाईन services.mp. gov.in पोर्टल पर अपनी आई.डी. द्वारा क्योस्क सेन्टर के माध्यम से कर सकते हैं। एक व्यक्ति एक ही आवेदन एक ही स्थान के लिये प्रस्तुत कर सकता है। आवेदक आवेदन की एक प्रति कलेक्टर कार्यालय में कक्ष क्रमांक 120 में जमा करना सुनिश्चित करेंगे। आवेदन पत्र की शुल्क राशि 500 रूपये ( विस्फोटक अधिनिमय) के अन्तर्गत निर्धारित हैड में चालान द्वारा जमा कर चालान की प्रति प्रस्तुत करना होगा।
विदेशी आतिशबाजी विक्रय नहीं की जाएगी। इस आशय का शपथ पत्र एवं संबंधित थाने का चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र की प्रति आवेदन के साथ प्रस्तुत करना व लायसेंस की शर्तो का पूर्णतः पालन करना अनिवार्य होगा।