राजगढ 01 अक्टूबर, 2024

कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा जिले की शराब दुकानों पर ओवर रेट की शिकायतें प्राप्त होने पर अनुविभागीय राजस्‍व अधिकारी राजगढ को जांच हेतु निर्देशित किया गया था। अनुविभागीय राजस्‍व अधिकारी द्वारा पटवारियों की टीम बनाकर अलग-अलग शराब दुकानों पर पहुंचकर शराब दुकानों से रेट को लेकर पड़ताल की गई। जांच के दौरान यह पाया गया कि बस स्टेण्ड में स्थित देशी शराब दुकान में मदिरा प्लेन का क्वार्टर एमआरपी 70 रूपये होने के बावजूद 80 रूपये में विक्रय की जा रही है। इसी तरह तंवर महल के सामने स्थित देशी शराब की दुकान व पुराने बस स्टेण्ड स्थित देशी-विदेशी शराब दुकान पर मदिरा प्लेन का क्वार्टर को एमआरपी रेट से ज्‍यादा में बेचा जा रहा है। 

जिस पर कलेक्‍टर डॉ. मिश्रा द्वारा कार्यवाही करते हुए जिला आबकारी अधिकारी श्री लखन सिंह ठाकुर, आबकारी निरीक्षक श्री संदीप लोहानी को तीन दिवस में स्‍पष्‍टीकरण प्रस्‍तुत करने के निर्देश दिए है। साथ ही ठेकेदार श्री आलोक शिवहरे को 07 अक्‍टूबर तक अपना जवाब प्रस्‍तुत करने के निर्देश दिए है।