द्वारा दिनेश जमींदार पत्रकार जीरापुर* *नवरात्रा एवं अन्य त्यौहारों को लेकर पुलिस थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई*
*
जीरापुर(सं.):- पुलिस थाना परिसर में नवरात्रा पर्व एवं अन्य त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में प्रमुख रूप से तहसीलदार आरपी सिंह , थाना प्रभारी प्रदीप गोलियां , नपा कर्मचारी देवनारायण दांगी , नगरपरिषद अध्यक्ष प्रतिनिधी पवन कुशवाहा सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
जिसमें नवरात्रि , दशहरा को लेकर शान्ति समिति सदस्यों से विचार विमर्श कर निर्णय लिए गए।
बैठक में गरबा पांडाल ओर दशहरा मैदान पर पर्याप्त बिजली ओर सुरक्षा व्यवस्था के सुझाव दिए। एवं छोटी छोटी झांकियां पर विधुत चार्ज नहीं लिया जाये।
तथा पुलिस थाने से आगे अटल चौक के सामने से सप्तमी से रात्रि नौ बजे के लगभग वाहन प्रवेश प्रतिबंधित किया जाये इन तीन दिनों में भक्तों की भीड़ का दबाव अत्यधिक रहता है वाहन प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा तो महिलाओं को निकलने में परेशानी नहीं आयेगी।
बिजली विभाग से डीई मुस्कले ने व्यवस्थाएं दुरुस्त रखे जाने का आश्वासन दिया। थाना प्रभारी प्रदीप गोलियां ने त्योहार शांतिपूर्वक मनाने का आव्हान करते हुए व्यवस्था को सुचारू अंजाम देने तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में भाईचारे से हर त्यौहार मनाने की बात कही।
*थाना प्रभारी ने कहा कि एक केमरा शहर के नाम*
इस अवसर पर थाना प्रभारी प्रदीप गोलियां ने कहा कि एक केमरा शहर के नाम के तहत व्यक्ति को अपने अपने प्रतिष्ठान के साथ घरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए ताकि सुरक्षा कि दृष्टि से उचित रहेगा एवं अनहोनी घटना चोरी की वारदाताओं से बचने में मदद मिलेगी।
बैठक में गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण मौजूद रहे।