महुआ ग्रामवासियों का धरना: एई और जेई ने सुनी समस्याएं, किया समाधान।* ग्रामीणों का 2 घंटे चला धरना प्रदर्शन, ट्रांसफार्मर और केबल की मांग । रिपोर्टर ओमप्रकाश राठौर बोड़ा पत्रकार mo.8120285709
बोड़ा:- नरसिंहगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम महुआ में पिछले एक महीने से ट्रांसफार्मर जला पड़ा है और केबल की अनुपलब्धता के कारण ग्रामीणों ने विद्युत मंडल बोड़ा परिसर में दो घंटे का धरना दिया।
ग्रामवासियों का आरोप है कि बिजली की अनुपलब्धता के कारण उनके दैनिक जीवन में कठिनाइयां बढ़ गई हैं। ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें कई बार अधिकारियों से संपर्क करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
धरने में शामिल ग्रामीणों ने मांग की है कि शीघ्र ही ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाए और केबल की व्यवस्था की जाए, ताकि उन्हें बिजली मिल सके। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें समय पर नहीं मानी गईं, तो वे आंदोलन को तेज करेंगे।
ग्रामीणों का कहना है कि बिजली के बिना उनके व्यवसाय, शिक्षा और स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ा है। ऐसे में स्थानीय प्रशासन से तत्काल समाधान की अपेक्षा की जा रही है।
प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करने के लिए नारेबाजी की और अपनी समस्याओं को हल करने की अपील की। इस मामले में विद्युत मंडल के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।
इस संकट का समाधान जल्द न होने पर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से भी हस्तक्षेप की मांग की है।
धरने के दौरान एई जगदीश चंद्र पाटीदार और विद्युत मंडल बोड़ा जेई धर्मेंद्र सिंह ठाकुर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद तुरंत समाधान का आश्वासन दिया।
ग्रामीणों ने अधिकारियों को अपनी कठिनाइयों से अवगत कराया, जिसके बाद एई और जेई ने ट्रांसफार्मर लगाने और केबल डालने की प्रक्रिया को जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया।
धरने के बाद, ग्रामवासियों ने अधिकारियों का धन्यवाद किया और उम्मीद जताई कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द होगा। स्थानीय प्रशासन की तत्परता से ग्रामीणों में राहत की भावना पैदा हुई है।
ग्रामीणों ने कहा कि इस प्रकार के संवाद से उन्हें सकारात्मक परिणाम मिलने की उम्मीद है और वे आशा करते हैं कि जल्द ही उनकी बिजली की समस्या का समाधान होगा।
*इनका कहना है*
(1)
ग्राम महुआ का एक माह से ट्रांसफॉर्मर जला पड़ा था और बिल भी बकाया था जो अभी अभी 1 अक्टूबर को जमा किया है। तीन दिन में ट्रांसफॉर्मर तीन दिन में बदलने का नियम है हमने इनको अश्वशान दिया है की कल ट्रांसफॉर्मर लगवा देंगे। और केबल का भी सर्वे हों गया है। और महुआ में केबल डालने का कार्य शुरू हे । नई केबल डाली गई है जिससे कई घरों में लाइट नहीं आ रही है । केबल बदलवा देंगे।
*सुपरवाइजर धर्मेन्द्र सिंह ठाकुर विद्युत मंडल बोड़ा*
(2)
*इनका कहना है*
जन्माअष्टमी 1 माह से ट्रांसफॉर्मर जला पड़ा हे तीन त्योहार निकल गए हैं। विद्युत् विभाग के अधिकारी नही सुन रहे हैं। जेई सर ने कहा की बिल जमा करने को कहा था तो सभी ग्रामीणों ने बिल भी जमा कर दिया है। पर आज तक भी ट्रांसफॉर्मर भी लगाया न केबल डाली गई। और गांव में जो ट्रांसफॉर्मर 65 का उसे भीं 100 का करने को अभि तक नही कर रहे हैं।सुपरवाइजर सर को एक माह से अवगत करा रहे पर आजतक हमारी समस्या का हल नही किया गया।इसी कारण धरना प्रदर्शन किया गया। अभी आश्वासन दिया है कल बदलवा देंगे। धरना खत्म कर दिया है।
*दीपक राजपुत महुआ सरपंच प्रतिनिधि*