बालिकाओं एवं महिलाओं के विरुद्ध घटित अपराधों की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा के मद्देनजर महिला सुरक्षा शाखा, पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार दिनांक 03/10/2024 से 12/10/24 तक चलाया जाएगा विशेष जागरूकता अभियान “मैं हूं अभिमन्यु”* *विशेष अभियान के तहत विशेषकर पुरुषों को जागरूक करने हेतु आज प्रातः 7.30 बजे हुआ मैराथन दौड़ का आयोजन
**
*मैराथन में राजगढ़ ,गुना, नर्मदा पुरम, मण्डला, रीवा, भोपाल ,शाजापुर ,इंदौर, अशोकनगर के प्रतिभागी सम्मिलित हुए*
*11 वर्ष की दीक्षा वर्मा निवासी राजगढ़ सबसे कम उम्र की व 72 वर्ष के सुरेंद्र सिंह राघव जी निवासी राजगढ सबसे अधिक उम्र के प्रतिभागी*
*प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को किया गया पुरुस्कृत*
महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक है समाज में लड़कों एवं पुरुषों को ना केवल महिला संबंधी अपराधों के प्रति जागरूक किया जाए बल्कि उन्हें संवेदनशील बनाया जाकर पूर्वाग्रह मुक्त सकारात्मक व्यवहार विकसित किया जाए।
महिला सुरक्षा को ध्यान में रखकर विशेषकर पुरुषों को जागरूक करने के लिए महिला अपराध शाखा, पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार संपूर्ण मध्य प्रदेश में 03 से 12 अक्टूबर तक विशेष जागरूकता अभियान *"मैं हूं अभिमन्यु"* संचालित किया जाएगा, जिसके तहत मैराथन दौड़ के आयोजन से जिले में इस अभियान का शुभारंभ किया गया।
अभियान के तहत बाल्यकाल से ही पुरुषों में लैंगिक समानता एवं एक दूसरे के प्रति सम्मान की भावना जागृत करना, महिलाओं के विरुद्ध घटित अपराधों के प्रति संवेदनशील बनाना, शिक्षा के माध्यम से विभिन्न अपराधों की जानकारी दी जाकर उसके दुष्परिणामों से अवगत कराया जाएगा साथ ही मध्यप्रदेश शासन के विभिन्न विभागों के सहयोग एवं समन्वय से पोस्टर, लघुफिल्म, सोशल मीडिया के माध्यम से शहर ग्रामीण जन, स्कूल - कॉलेज के छात्र एवं शिक्षक गण, झुग्गी बस्ती के रहवासियों, मजदूर वर्ग, कंडक्टर, ड्राइवर, शासकीय - अशासकीय संस्थाओं तथा बैंक इत्यादि जगह प्रचार प्रसार किया जाएगा।
उपरोक्त 10 दिवसीय अभियान के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां जैसे वाद विवाद प्रतियोगिता, संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक, स्लोगन, प्रश्नावली हल करवाना, लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया जावेगा। वहीं आज अभियान के शुभारंभ अवसर पर दिनांक 03/10/2024 को प्रातः 07.30 बजे जिला मुख्यालय पर अवस्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय से एस्सार पेट्रोल पंप खुजनेर रोड तक एक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें जिले सहित गुना, नर्मदा पुरम, मण्डला, रीवा, भोपाल ,शाजापुर ,इंदौर, अशोकनगर के प्रतिभागीयो के साथ, वरिष्ठ नागरिकों एवं पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगणों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । मैराथन में 11 वर्ष की दीक्षा वर्मा निवासी राजगढ़ सबसे कम उम्र की व 72 वर्ष के सुरेंद्र सिंह राघव जी निवासी राजगढ सबसे अधिक उम्र के प्रतिभागी रहे ।
जिला पुलिस तथा खेल एवं युवक कल्याण विभाग के सकल प्रयासों से आयोजित कार्यक्रम के तहत जिला पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य मिश्रा द्वारा हरीझंडी दिखाकर मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया गया। जिसमे पुलिस स्टाफ तथा विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया एवं मैराथन के सफल आयोजन में अपना योगदान दिया। मैैराथन मे 196 बालिका व 242 बालक कुल 438 प्रतिभागियो ने भाग लिया गया ।
मैराथन दौड़ में शामिल बालकों/ पुरुषों को श्री आदित्य मिश्रा पुलिस अधीक्षक राजगढ़ द्वारा अभिमन्यु अभियान के संबंध में अवगत कराया गया व बालिकाओं/ महिलाओं पर घटित अपराधों के संबंध में संपूर्ण जानकारी दी साथ ही *समाज में व्याप्त बुराइयों जैसे - नशा, दहेज, रूढ़िवादिता, अश्लीलता, असंवेदनशीलता, अशिक्षा तथा लिंगभेद के चक्रव्यूह* को तोड़ने में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने हेतु शपथ दिलाई गई। मैराथन में 18 वर्ष से कम आयु के बालक बालिकाओं तथा वयस्क बालक बालिकाओं के चार समूहों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आये प्रतिभागियों को क्रमशः 11,000 रुपए,5000 रूपए तथा 2500 रूपए की इनाम राशि व ट्रॉफी प्रदाय कर पुरस्कृत किया गया। जुनियर वर्ग बालिका मे प्रगति सोलंकी नि. गुना प्रथम,रीचासिह मीणा द्वितीय ,पायल मीणा नि. ब्यावरा राजगढ तृतीय स्थान , जुनियर वर्ग बालक मे आदित्य लोधी नि. गुना प्रथम ,महेश कुशवाह नि. गुना द्वितीय , शुभम दांगी नि. राजगढ तृतीय , सीनियर वर्ग बालिका मे सपना रघुवंशी नि. नर्मदापुरम प्रथम,मनीषा नि. भोपाल द्वितीय ,वर्षा नि. मंडला व सीनियर वर्ग बालक मे गोलु कटारिया नि. अशोकनगर प्रथम ,महेन्द्र यादव नि. नरसिहगढ द्वितीय ,संदीप गुर्जर नि. अशोक नगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
उक्त मैराथन में श्री आदित्य मिश्रा (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक राजगढ़ , श्री आलोक कुमार शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़, श्रीमती शर्मिला डावर खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी, श्रीमती मोना सुस्तानी संचालक लाल चुनर गैंग राजगढ़, समस्त अनुविभागीय पुलिस अधिकारीगण, जिले के समस्त थाना प्रभारीगण, पुलिस स्टाफ, पत्रकार गण तथा आमजन उपस्थित रहे।